आर्यन खान के बाद उनके दोस्त अरबाज और मॉडल मुनमुन धमेचा भी जेल से रिहा, जेल के बाहर नहीं मिल सकते ये लोग
After Aryan Khan, his friend Arbaaz and model Munmun Dhamecha also released from jail, these people cannot meet outside the jail
ADVERTISEMENT
मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था. आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी इस मामले में जमानत मिल चुकी है. जमानत मिलने के बाद भी अरबाज और मुनमुन को 30 अक्टूबर की रात जेल में ही बितानी पड़ी थी.
मुनमुन धमेचा रविवार सुबह बायकुला जेल से रिहा हो गई. मुनमुन धमेचा के जेल से बाहर आने के कुछ घंटे बाद अरबाज की भी रिहाई हो गई.
आर्यन खान 30 अक्टूबर को जेल रिहा होकर मन्नत पहुंत गए लेकिन इन दोनों की रिहाई अटक गई थी. अरबाज मर्चेंट और मुनमुन की रिहाई कागजी प्रकिया पूरी न होने के कारण अटक गई थी.
ADVERTISEMENT
बता दें कि 30 अक्टूबर को अरबाज ने अपने पिता से ये गुहार लगाई थी कि किसी तरह आज ही जेल से बाहर निकालिए. असलम ने भी पुत्र को आश्वस्त किया था कि 90 फीसदी संभावना है कि आज ही रिहा हो जाओगे लेकिन ऐसा न हो सका. अरबाज मर्चेंट की रिहाई 30 अक्टूबर को हो नहीं पाई, आज जाकर अरबाज जेल से रिहा हुए हैं.
ADVERTISEMENT