UP Crime: बहन के प्रेमी से लिया खूनी इंतकाम, प्रेमिका की सगाई रोकी तो प्रेमी को मिली ऐसी मौत!

ADVERTISEMENT

UP Crime: बहन के प्रेमी से लिया खूनी इंतकाम, प्रेमिका की सगाई रोकी तो प्रेमी को मिली ऐसी मौत!
social share
google news

UP Crime News: यूपी के झांसी जिले में प्रेम संबंधों (Love Affair) के खूनी इंतकाम (Revenge) का सनसनीखेज मामला (Case) सामने आया है। बहन (Sister) के आशिक (Boyfriend) की हत्या (Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल झांसी पुलिस को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता एक युवक की लाश मध्य प्रदेश की सीमा पर बेतवा नदी में तैरती मिली थी।

पुलिस ने जांच शुरु की तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि मरने वाले का नाम अरुण था और अरुण 12 जनवरी को कोतवाली के बड़ागांव गेट स्थित देव लाल चौबे का अखाड़ा जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया तो परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई था।

पुलिस ने जांच शुरु ही की थी कि 14 जनवरी को खबर मिली कि एक युवक का शव बेतवा नदी में तैर रहा है। पुलिस की टीमों ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अरुण परिहार के सिर और शरीर में चोट के कई निशान हैं। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो छानबीन में पता चला कि अरुण परिहार का बड़ागांव गेट के पास रहने वाली एक लड़की से प्रेम संबंध थे। दोनों के प्रेम संबंधों की बात परिजनों को पता चली तो युवती के भाई अंकित बॉथम ने अरुण को कई बार समझाया और बहन से रिश्ता तोड़ लेने की धमकी भी दी।

लड़की के भाई की धमकी के बाद भी अरुण परिहार ने प्रेमिका से मिलना जुलना नहीं बंद किया। हद तो तब हो गई जब लड़की के परिजनों ने लड़की की शादी करने का फैसला कर लिया। घटना के कुछ दिनों पहले ही अंकित बाथम की बहन की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था तभी वहां पर अरुण परिहार पहुंच गया।

ADVERTISEMENT

अरुण ने अंकित के रिश्तेदारों से लड़की की सगाई करने से मना किया। इतना ही नहीं अरुण ने सबके सामने अपने प्रेम संबंधों का खुलासा कर दिया। सगाई के दौरान हुई इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए अंकित ने ही अरुण की हत्या की साजिश रची थी। इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए अंकित ने अपने बाकी साथियों के साथ मिलकर अरुण के कत्ल की प्लानिंग की।

ADVERTISEMENT

प्लानिंग के तहत अरुण को पार्टी के बहाने नंदराम के आवास पर बुलाया गया। अंकित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अरुण के सिर पर लाठी डंडों से वार शुरु कर दिए। अरुण को तब तक पीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। अरुण की हत्या करने के बाद आरोपियों ने उसकी लाश एक कार में रखी और उन्नाव बालाजी ले जाकर पहुंज नदी में फेंक दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि इस केस में पुलिस अंकित बाथम और उसके 6 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या के आरोपी नन्दराम, विशाल वंशकार, मीना वंशकार, रितिक वंशकार और विकास ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है।

हत्या आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी डंडे तथा कार के अलावा मृतक अरुण की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। हत्या के इस मामले में अंकित का भाई नितिन तथा एक अन्य आरोपी राहुल फरार है। फिलहाल पुलिस उन दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜