Udaipur Murder: 170 किमी तक पीछा करने के बाद दोनों हत्यारों को ऐसे पकड़ा था पुलिस ने

ADVERTISEMENT

Udaipur Murder: 170 किमी तक पीछा करने के बाद दोनों हत्यारों को ऐसे पकड़ा था पुलिस ने
social share
google news

UDAIPUR NEWS: उदयपुर में टेलर (Tailor) कन्हैयालाल साहू की हत्या करने के बाद क़ातिलों (MURDERER) का पकड़ा जाना भी किसी फिल्मी (Filmy) किस्से और फिल्मी सीन से कम नहीं था। उदयपुर (Udaipur) की धानमंडी में कन्हैयालाल (Kanhia lal ) साहू टेलर की हत्या की खबर जंगल की आग की तरह सारे शहर में फैल गई थी। लेकिन कन्हैयालाल पर बर्बरता से खंजर (Murder Weapon) चलाने वाले उससे भी कहीं तेजी से शहर की हद से भागने (Flee) की फिराक़ में लगे हुए थे। क्योंकि वो जानते थे कि अगर पकड़े गए तो पहले तो मारे बहुत जाएंगे और फिर सीधे फांसी पर चढ़ा दिए जाएंगे। उन्हें दुनिया की कोई ताक़त अब बचा नहीं पाएगी।

लिहाजा वो दोनों हर हाल में उदयपुर से निकल भाग जाना चाहते थे। चूंकि वारदात शहर के भरे बाज़ार में हुई थी, लिहाजा इस खबर को पुलिस तक पहुँचने में पल भर भी नहीं लगा। लिहाजा हत्या की खबर मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले आस पास के इलाक़ों की पुलिस को भी अलर्ट पर रखते हुए चारो तरफ घेराबंदी कर दी।

UDAIPUR BRUTAL MURDER: दोनों हत्यारे टेलर कन्हैयालाल की दुकान से निकलने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से निकले...और सीधा रुख शहर के बाहर की ही तरफ कर दिया। ये खबर पुलिस को मिल गई कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर उदयपुर से बाहर निकलने वाले रास्ते पर भीम और देवगढ़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर निकले हैं।

ADVERTISEMENT

लिहाजा पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए फौरन राजसमंद पुलिस को चौकन्ना कर दिया और उन दोनों की लोकेशन ट्रेस कर ली। इसके बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और नेशनल हाईवे नंबर 8 पर भीम के पास एक डाक बंगले के नज़दीक से गुज़रने वाले रास्ते पर नाकाबंदी लगा दी।

मगर मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों ने पुलिस का बंदोबस्त दूर से ही देखकर ताड़ लिया कि ये इंतज़ाम उन्हें ही पकड़ने के लिए किया गया है लिहाजा डाक बंगले वाला रास्ता छोड़कर वो दोनों भीम कस्बे के भीतर घुस गए। और कस्बे में काफी देर तक गलियों में मोटरसाइकिल घुमाते हुए भीम से बाहर निकले और फिर बदनौर चौराहा से होते हुए कॉलेज के सामने से हाइवे पकड़ ली। और अपना रुख अजमेर की तरफ कर लिया।

ADVERTISEMENT

UDAIPUR TWO KILLER: दोनों हत्यारों के राजसमंद के पास होने का इत्तेला मिलते ही राजसमंद एक SP खुद मोटरसाइकिल पर निकले और उसी रास्ते पर चलते हुए आरोपियों का पीछा करने लगे। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई कि आरोपी उनकी नाकाबंदी को गच्चा देकर वहां से निकल गए हैं। लिहाजा अब पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया और क़रीब 170 किलोमीटर दूर तक पीछा करने के बाद आखिरकार जस्सा खेड़ा के पास दोनों को शाम होते होते दबोच भी लिया। दोनों आरोपियों का पीछा करने में पुलिस की क़रीब दस टीमें लगी हुई थीं।

ADVERTISEMENT

दोनों हत्यारों को पकड़ने के बाद पुलिस ने शराफत कतई नहीं दिखाई बल्कि दोनों आरोपियों को वहीं लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। रियाज और गौस की जमकर पिटाई करने के बाद दोनों को बालों से पकड़तकर गाड़ी में डाल दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜