Crime News : श्रीनगर डल झील के हाऊसबोट में आग से 11 साल की लड़की की जलकर मौत

ADVERTISEMENT

Crime News : श्रीनगर डल झील के हाऊसबोट में आग से 11 साल की लड़की की जलकर मौत
social share
google news

Srinagar Dal Lake : श्रीनगर के डल झील में शुक्रवार को एक व्यक्ति के हाऊसबोट में आग लग जाने से उसकी बेटी जलकर मर गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने इस लड़की की पहचान नाहिदा बशीर के रूप में की है जो 11 साल की थी।

अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के बशीर अहमद का हाऊसबोट जलकर राख हो गया तथा आग की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने नाहिदा का शव बरामद किया।

बताया जा रहा है कि ये हादसा डल झील (Dal Lake) के घाट नंबर-6 के पास एक हाउसबोट में हुआ. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां वहां पहुंची. पर तब तक इस हादसे में बशीर अहमद गोसवानी की 11 वर्षीय बेटी नाहिदा बशीर की झुलसकर मौत हो गई. उसका शव हाउसबोट से बरामद किया गया. पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜