Video: दिल्ली में हमास वाला रावण देखिए! रावण के पुतले पर हमास लिख कर जलाया गया

ADVERTISEMENT

Video News Delhi: प्रीत विहार इलाके में रावण के पटल पर हमास लिखकर उसका दहन किया गया।

social share
google news

दिल्ली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट

DELHI VIDEO: विजयादशमी के दिन सभी लोग रावण कुंभकर्ण मेघनाथ का पुतला ध्यान करते हैं लेकिन पूरी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रावण के पटल पर हमास लिखकर उसका दहन किया गया। जिन लोगों ने पुतला दहन किया उन्होंने बताया कि हमास ने इजरायल के बच्चों और वहां की जनता पर अत्याचार किया है इसलिए हम लोग हमास के खिलाफ हैं।अगर कोई भी देश भी ऐसे किसी मजलूमों मासूम हो बच्चों पर अत्याचार या हमला करता है तो हम लोग उसके भी खिलाफ खड़े होंगे इसलिए आज हमने रावण के पुतले की जगह हमास का पुतला दहन किया है।



 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜