Video देखकर हैरान रह जाएंगे! ऋषिकेश की गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान मारपीट, चप्पू से हमला, नदी में कूदे राफ्टर

ADVERTISEMENT

Uttarakhand Shocking Video: ऋषिकेश में राफ्टिंग नहीं है सुरक्षित,राफ्टिंग के दौरान जमकर चले चप्पू, राफ्टिंग करने वाले पर्यटक आपस में भिड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

social share
google news

Uttarakhand Shocking Video: ऋषिकेश में यूं तो जगह जगह गंगा नदी में राफ्टिंग देखने को मिल जाती है। खासकर लक्ष्मण झूला इलाके में पिछले कई साल से राफ्टिंग का व्यवसाय चल रहा है। यहां दूर दूर से पर्यटक राफ्टिंग का मजा लेने आते हैं। इसी राफ्टिंग की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राफ्टिंग के दौरान कुछ पर्यटकों में आपस में बहस हो गई। इसी दौरान राफ्टिंग नाव में बैठे हुए पर्यटको ने अन्य राफ्ट में बैठे पर्यटको पर राफ्टिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले चप्पू से हमला बोल दिया। हैरानी की बात ये है कि बीच नदी में राफ्टर काफी देर तक एक दूसरे पर चप्पू से वार करते रहे। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मारपीट से घबरा कर कई पर्यटक नदी में कूद गए। गनीमत यह रही कि कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। 

 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

गंगा नदी में राफ्टिंग के दौरान मारपीट

 

आपको बता दें कि आए दिन राफ्टिंग व्यवसायियों और सैलानियों में झगड़े देखने को मिलते हैं। देश भर से बड़ी संख्या में लोग राफ्टिंग का आनंद लेने आते हैं लेकिन उनकी सुरक्षा की कोई भी इंतजाम नही होता। इन झगड़ों के बाद प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है।जिसके कारण हुड़दंगियो के हौसले काफी बुलंद हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜