पंजाबी गाने पर थाना प्रभारी की गाड़ी पर बैठ लड़की ने बनाया वीडियो, रील वायरल होते ही SHO लाइन हाजिर, देखें VIDEO

ADVERTISEMENT

Jalandhar viral video : जालंधर में एक लड़की ने थाना प्रभारी की गाड़ी पर बैठकर बनाया वीडियो, SHO लाइन हाज़िर

social share
google news

Punjab Jalandhar Viral Video : पंजाब के जालंधर के एक SHO की सरकारी पुलिस गाड़ी पर मॉडल लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खूबसूरत लड़की सरकारी पुलिस गाड़ी के बोनट पर बैठी है और तेज साउंड में पंजाबी सॉन्ग बज रहा है. लड़की एक्टिंग कर रही है और अपने सोशल मीडिया के लिए रील्स बना रही है. कुछ देर बाद उस थाने के एसएचओ भी वहां आते हैं और लड़की से बात करते हैं. अब ये वीडियो वायरल हुआ और सरकारी पुलिस गाड़ी पर रील्स बनाने के मामले में SHO साहब को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया. 

Punjab jalandhar Viral SHO Girl Video : ये वीडियो वायरल होते ही SHO लाइन हाजिर

Punjab jalandhar Viral SHO Girl Video : इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की ने जालंधर के एक थाना प्रभारी की गाड़ी पर बैठकर वीडियो बना रही है. उसपर पंजाबी गाना बज रहा है. वीडियो वायरल होते ही जालंधर पुलिस की ट्रोलिंग शुरू हो गई. बताया जा रहा है है कि यह गाडी थाना डिविजन चार के SHO की है. इसके बाद मामला तूल पकड़ा तो SHO को लाइनहाजिर कर दिया गया. इस विडियो में जो लड़की है वह एक सोशल मिडिया इन्फ्लएंसर है. वह इस वीडियो में सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठी हुई है. इस बारे में जालंधर कमिश्नरेट के डीसीपी डॉ अंकुर गुप्ता ने बताया कि इस विडियो में थाना डिविजन चार के थाना प्रभारी अशोक कुमार को दोषी पाते हुए उसे लाइन हाज़िर कर दिया है. और बाकि लड़की के वीडियो की जांच हो रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜