अतीक अहमद और अशरफ को 'जिंदा' कर पुलिस ने फिर से ऐसे कराया मर्डर, हैरान कर देगा ये वीडियो

ADVERTISEMENT

pryagraj atiq ahmed case : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का सीन रीक्रिएट किया गया. देखें ये वीडियो

social share
google news

Atiq Ahmed Murder Crime Scene : अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को फिर से जिंदा कर उनका मर्डर किया गया. चौंक गए ना आप. चौंकिए मत. असल में दो जिंदा इंसान को अतीक और अशरफ का रूप दिया गया. उसी तरह सफेद कपड़े पहनाए गए. सिर पर पगड़ी थी. ठीक उसी तरह से दोनों को पुलिस गाड़ी में उसी अस्पताल के बाहर लाया गया. ठीक पहले जैसे ही मौके पर पुलिस और पत्रकार थे. आखिर में उसी तरह से हमलावर और अतीक की कनपटी पर पिस्टल लगाकर गोली मार दी. फिर दोनों नीचे गिरते हैं और आखिर में ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग होती है और मौके पर दोनों की फिर से मौत हो जाती है. 

https://static.crimetak.in/1681984955206r38fgirg.jpg
डमी अतीक और अशरफ को मौके पर लाती हुई पुलिस

 

अतीक अहमद और अशरफ को फिर से ऐसे किया गया कत्ल 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed Murder Live Demo : असल में ये सबकुछ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत के सीन को रीक्रिएट करने के लिए किया गया. जिसमें सबकुछ ठमी के तौर पर बनाया गया. इस सीन को रीक्रिएट करने के दौरान उसी तरह से सबकुछ फिल्माया गया. मौके पर फॉरेंसिक टीम मौजूद थी. FSL की टीम असल में मौके पर हर तरह के सबूत को देखना चाहती है. 

दोनों को गोली मारते हुए क्राइम सीन रिक्रिएट के दौरान

ये जानना चाहती है कि जिस तरीके से वाकई में अतीक और अशरफ की हत्या हुई उस तरह से हो सकती है या नहीं. मौके से और कौन से सबूत मिल सकते हैं. ये सबकुछ जानने के लिए फॉरेंसिक टीम ने ही पुलिस की मदद से मौके पर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया. हालांकि, हैरानी वाली बात ये थी कि असली घटना रात के साढ़े 10 बजे हुई थी. लेकिन ये सीन रीक्रिएशन दोपहर के 3 बजे किया गया.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜