Haryana Crime News: जली हुई बोलेरो में मिले दो इंसानी कंकाल, गोरक्षकों पर जिंदा जलाने का आरोप

ADVERTISEMENT

Bhiwani Crime Video: यह लोहारू हलके के बारवास गाँव की घटना है, बारवास गाँव की बणी में जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो युवको के कंकाल मिले हैं।

social share
google news

Haryana Crime News: हरियाणा के भिवानी में पुलिस को एक जली हुई बोलेरो कार में दो इंसानी कंकाल मिल हैं। जीप में दो लाशें होने की खबर स्थानीय लोगों नें पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौका ए वारदात पर पहुंच गई। घटना संगीन थी लिहाजा मौके पर पुलिस प्रशासन व एफएसएल की टीमों को भी बुलाया गया। 

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।एफएसएल वैज्ञानिकों ने मौके से सबूत जमा कर लिए हैं। पुलिस अफसरों का कहना है किजांच की जा रही है किये हत्याका मामला है फिरएकहादसाहै। पुलिस की टीमें हर पहलू से पर जांच कर रही हैं।दरअसल इलाके मेंजली हुई गाड़ी देख ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचनादी थी। 

मौक़ा ए वारदात का जिले के DSP जगत सिंह मौर व FSL की टीमने बारीकी सेमुआयना किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वाहन के इंजन व चेसिस स नंबर से गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है ताकि मरने वालों की पहचान की जा सके। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜