Atiq Ahmad Exclusive Video: हथियारों से लैस अतीक का गैंग, देखिए अतीक के आतंक का ये Video

ADVERTISEMENT

UP Crime Video: बेशकीमती जमीनों को हथियाने के लिए अतीक अहमद के गुंडाराज की रोज नई कहानियां सामने आ रही है।

social share
google news

Atiq Ahmad Video: प्रयागराज ही नहीं पूरे यूपी में अतीक की दहशत जबरदस्त थी। उसने हत्याएं कीं और जमीनों पर कब्जे किए। उगाही की और दुश्मन भी खूब बनाए। अतीकनफरत का दूसरा नामबन गया था और नफरत की उसी आग में अतीक का अंत भी हुआ। बेशकीमती जमीनों को हथियाने के लिए अतीक अहमद के गुंडाराज की रोज नई कहानियां सामने आ रही है।

ऐसे ही एक पीड़ित राजीव टंडन हैं। राजीव टंडन की प्रयागराज के लूकरगंज के झूलेलाल नगर में पुश्तैनी जमीन है। राजीव टंडन का अपने पिता से संपत्ति बंटवारे को लेकर कुछ विवाद हुआ था। पिता पुत्र के बीच बेशकीमती संपत्ति को लेकर विवाद की जानकारी अतीक अहमद को स्थानीय गुर्गे के जरिए हुई। साल 2014 में अतीक अहमद इस जमीन पर अपना दावा ठोक दिया। अतीक अहमद के गुर्गों ने पहले संदेशा दिया कि प्रॉपर्टी भाई ने खरीद ली है।

उसके बाद भी जब राजीव टंडन प्रॉपर्टी खाली करने को तैयार नहीं हुए तो 30 अक्टूबर 2014 को अतीक अहमद खुद ही अपने लाव लश्कर और हथियारबंद गुंडों के साथ मकान पर कब्जा करने के लिए पहुंच गया। अतीक अहमद घर पर पहुंचा तो राजीव टंडन नहीं थे उनकी पत्नी ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो अतीक अहमद धमका कर वापस चला गया। राजीव टंडन की माने उन्होंने इसके खिलाफ थाने में तहरीर दी। समाजवादी पार्टी की सरकार थी। तहरीर में अतीक अहमद का नाम देख कर थाने वालो ने एफआईआर लिखने के बजाए उन्हें भगा दिया। वह भी डर गए।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

 

सीसीटीवी में कैद दबंगई

 

ADVERTISEMENT

लेकिन उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी को बचाने के लिए नया रास्ता खोज निकाला। राजीव टंडन ने अपने इस पुश्तैनी मकान में चल रहे स्कूल के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद का बोर्ड लगा दिया और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यक्रमों को करवाने लगे।

साल 2017 में सरकार बदली तो राजीव टंडन ने इस मामले में खुल्दाबाद थाने में एफआईआर भी दर्ज करवाई। राजीव टंडन का कहना है उनका विवाद अपने पिता और भाई से था इसलिए उन्होंने f.i.r. में पिता महेश्वर दयाल भाई आशीष टंडन के साथ-साथ प्रॉपर्टी पर अतीक अहमद की तरफ से सौदा कर रहे अजय कुमार हेला और अतीक अहमद के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला के बेटे पप्पू शुक्ला पर एफ आईआर दर्ज करवा दी। यह अतीक अहमद का खौफ ही था कि दर्ज कराई गई f.i.r. में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। अब वह इस मामले में अदालत में लड़ाई लड़ रहे हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜