फिलीपींस में हुआ बंबिहा गैंग के मनदीप का मर्डर, पंजाब पुलिस को दिखने लगे गैंगवॉर के बादल

ADVERTISEMENT

फिलीपींस में हुआ बंबिहा गैंग के मनदीप का मर्डर, पंजाब पुलिस को दिखने लगे गैंगवॉर के बादल
social share
google news

Gangs Of Punjab : पंजाब में एक बार फिर गैंगवॉर (Gang War) के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिन पहले ही पंजाब के बड़े गैंग्स्टर (Gang Ster) दविंदर बंबिहा गैंग (Bambiha Gang) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) के मर्डर (Murder) का बदला लेने का ऐलान किया था।

और फेसबुक पोस्ट के जरिए जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को धमकी तक दे डाली थी। लेकिन बीती रात बंबिहा गैंग के एक गैंग्स्टर मनदीप मनाला की हिन्दुस्तान से दूर फिलीपींस में मर्डर की खबर सामने आ गई। और साथ में इस बात का दावा भी सामने आया कि इस मर्डर के पीछे गोल्डी बराड़ का हाथ है।

इस एक खबर ने पंजाब पुलिस को एक तरह से अलर्ट मोड पर लाकर खड़ा कर दिया। क्योंकि अब गैंग्स ऑफ पंजाब के बीच खूनी टकराव की आशंका बढ़ गई है। फिलीपींस में जिस गैंग्स्टर का मर्डर हुआ उसकी पहचान मनदीप मनाला के तौर पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने पुष्टि कर दी है।

ADVERTISEMENT

Gangs Of Punjab : और ये बात तब पूरी तरह से पुख्ता हो गई जब बंबिहा गैंग ने एक पोस्ट जारी करके कहा है कि अपने भाई की हत्या का बदला लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि मनदीप मनाला बंबिहा गैंग का सदस्य था और पिछले काफी अरसे से फिलीपींस में रह रहा था।

हालांकि पुलिस को इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है कि इस मर्डर के पीछे असल में किसका हाथ है या इस मर्डर को किसने अंजाम दिया। मगर गोल्डी बराड़ के गैंग की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि मनदीप मनाला को उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद में सुला दिया। फिलीपींस में गैंग्स्टर की हत्या की खबर के बाद पंजाब में गैंग्स्टरों की हलचल बढ़ने की आशंका में पुलिस अब परेशान हो गई है।

ADVERTISEMENT

Gangs Of Punjab : दरअसल सिद्धू मूसेवाला मर्डर के बाद से ही पंजाब पुलिस को किसी बड़ी गैंगवॉर की आशंका घेरे हुए है। क्योंकि सिद्धू मूसेवाला मर्डर में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का नाम उजागर होने के बाद उसके विरोधी गैंग के लोगों ने धमकी देने का सिलसिला तेज़ कर दिया था।

ADVERTISEMENT

लॉरेंस बिश्नोई और इस गैंग के साथ सिंडीकेट के तौर पर जुड़े ज़्यादातर पंजाब के गैंग के सदस्य इन दिनों जेल में बंद हैं। जबकि उनके विरोधी गैंग के कुछ सदस्य पंजाब में खुले आम घूम रहे हैं। लिहाजा अब पुलिस ने पंजाब को गैंगवॉर से बचाने के लिए नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। और गैंग्स्टर के आज़ाद गुर्गों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜