पीट -पीट कर ली 17 लोगों की जान - मिली 957 साल की सजा
Jeffrey Dahmer- serial killer
ADVERTISEMENT
Serial killer:
भोला चेहरा, कातिलाना स्माइल और बातें ऐसी जो सीधा दिल को छू जाए। कुछ ऐसी शख्सियत थी इस सीरियल की। "सीरियल किलर" यह नाम सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कुछ लोग इन हत्यारों को मेंटल इलनेस का शिकार समझते हैं तो कई लोग इन्हें शैतान का रूप.
इतिहास में ऐसी कई सीरियल किलिंग की घटनाएं हुई है जिनके बारे में लोग आज भी बात करते हैं। तो आज हम आपको ऐसे एक सीरियल किलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी और पुलिस के नाख में दम कर दिया था।
ADVERTISEMENT
जैफ्री लियोनेल डेहमर:
ओहायो का रहने वाला कुख्यात सीरियल किलर जैफ्री लियोनेल डेहमर। जैफ्री एक ऐसा सीरियल किलर था जिसने 17 लोगों को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था।
ADVERTISEMENT
पुलिस इसके पीछे पड़ी हुई थी लेकिन ये हर बार बच जाता था। इसके द्वारा की गई हत्याएं इसलिए ख़ौफ़नाक होती थी क्योंकि अपने शिकार को बेरहमी से मौत के घात उतारने के बाद भी जब इसका मन नहीं भरता था तो ये शव के हिस्सों को खा जाता था।
ADVERTISEMENT
इस सीरियल किलर का जन्म अमेरिका के विस्कॉन्सिन में 21 मई, 1960 को हुआ था। इसने पूरे अमेरिका में साल 1978 से 1991 तक दहशत का माहौल बना दिया था। इन 13 साल में डेहमर ने करीब 17 लोगों को मौत के घाट उतारा था। इसके शिकार अक्सर पुरुष हुआ करते थे।
कैसे अंजाम देता था हत्याकांड को:
आपको बता दें कि अपने शिकार को मारने से पहले जैफ्री उन्हें बहुत तड़पाता था. बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद वह पुरुषों के शव के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. जब इससे भी उसका मन नहीं भरता था तब ये उनके शव के अंग काट- काट कर खा जाता था।
इस कुख्यात सीरियल किलर को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह अपना 18वां शिकार करने में असफल रहा। जेफ्री का 18वां शिकार बनने वाला आदमी किसी तरह से उसके चंगुल से भाग निकला था इसके बाद वह सीधा पुलिस स्टेशन गया जहाँ पर उसने अपनी आप बीती पुलिस को बताई।
जेफ्री की गिरफ्तारी:
शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और जेफ्री को 22 जुलाई 1991 को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने इस सीरियल किलर के घर से क्षत-विक्षत हालत में कई आदमियों की लाशें बरामद की ।
मई 1992 को ओहायो की कोर्ट ने जेफरी डेहमर को केवल 15 लोगों की हत्या का दोषी पाया था और फैसला सुनाते हुए 957 साल की जेल की सजा सुनाई थी। वहीं 28 नवंबर 1994 को जेल में सजा काट रहे जेफरी डेहमर की मौत हो गई थी।
ADVERTISEMENT