गोवा : समुद्र में तैरती लड़की की लाश, 5-स्टार होटल का मैनेजर, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर व कैमरे में छुपा मर्डर का राज

ADVERTISEMENT

गोवा : समुद्र में तैरती लड़की की लाश, 5-स्टार होटल का मैनेजर, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर व कैमरे में छु...
Goa Wife Killed : 5 स्टार होलल मैनेजर निकला कातिल
social share
google news

Goa Wife Murder : गोवा में अब फाइव स्टार होटल के मैनेजर ने अपनी खूबसूरत बीवी की समुद्र में डुबोकर जान ले ली. गोवा के काबो डी रामा (Cabo de Rama beach in Goa) समुद्र तट पर पहले वो पत्नी को घुमाने के बहाने ले गया. फिर दोनों ने काफी देर तक चट्टानों के आसपास वाले एरिया में एक दूसरे के साथ समय बिताया. फिर दोनों पानी में उतर गए थे. लेकिन कुछ देर बाद वहां आसपास आए सैलानियों ने देखा कि युवक अकेले ही लौट रहा है जबकि उसके साथ गई लड़की नहीं आ रही है. असल में कुछ दूरी पर लोग वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे थे. उसी दौरान ऐसा नोटिस किया. उसके कुछ देर बाद ही वहां लड़की की लाश दिखने लगी. तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

आरोपी पति गौरव कटियार 

इस दौरान गोवा पुलिस को ये बताया गया कि दोनों साथ गए थे लेकिन लौटा अकेले. इस पर पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की तब उसने पहले तो काफी देर तक इसे हादसा बताया. ये कहा कि वो लहरों की चपेट में आ गई और जान चली गई. लेकिन जब ऐसा कुछ हुआ तो उसने मदद के लिए शोर क्यों नहीं मचाया. चुपचाप चट्टानों से होते हुए लौट क्यों रहा था. इस तरह से सवाल पूछे गए तो उसने मान लिया कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या की है. क्योंकि वो मुझ पर दूसरी किसी लड़की से अफेयर होने का शक करती थी. आइए जानते हैं पूरा मामला.

एक महीने पहले ही होटल में नौकरी करने आया मैनेजर

Goa Deeksha Gangwar Murder : ये घटना 20 जनवरी की है. मरने वाली लड़की की पहचान 27 साल की दीक्षा गंगवार के रूप में हुई. जबकि आरोपी कातिल पति 29 साल का गौरव कटियार है. दोनों लखनऊ के रहने वाले हैं. गौरव पहले चेन्नई में काम करता था. एक महीने पहले ही उसे गोवा में नौकरी मिली थी. तभी से वो गोवा के कोलवा में कोर्टयार्ड बाय मैरियट में काम करने लगा. ये फाइव स्टार होटल है. इसी में वो मैनेजर था. पत्नी शादी के बाद से ही लखनऊ में ही रहती थी. कुछ समय पहले ही दीक्षा अपने पति के साथ रहने के लिए गोवा आई थी. लेकिन पत्नी को शक था कि गौरव का किसी दूसरी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. इसलिए वो कई बार पत्नी को साथ में नहीं रखता था. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी भी होती रहती थी. अब इस घटना के पीछे भी वही विवाद बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर विवाद हुआ था उसी में मौका मिलते ही समुद्र की गहराई में गौरव ने पत्नी दीक्षा की पानी में डुबोकर हत्या कर दी. उस दौरान दीक्षा ने विरोध भी किया और बचने का प्रयास किया. जिस वजह से उसके गले में चोट के निशान मिले हैं. 

ADVERTISEMENT

Goa Cabo de Rama beach murder : सांकेतिक फोटो

अगर टूरिस्ट वीडियो ना बनाते तो मौत राज बन जाता

जिस जगह दीक्षा की उसके पति ने जान ली वो गोवा के काबो डे रामा बीच पर हुआ. यहां घटना वाले दिन काफी संख्या में टूरिस्ट आए थे. यहां लोग एक दूसरे की वीडियो बना रहे थे. उसी दौरान वीडियो में ही लोगों ने देखा था कि बीच के चट्टाने के पीछे दोनों कपल गए थे. काफी देर तक बातचीत किए फिर दोनों पानी में उतर गए थे. इसके कुछ देर बाद वो लौटे लेकिन दोनों एक साथ नहीं. बल्कि अकेले युवक ही वहां से चुपचाप लौटकर आगे निकल गया. उसी दौरान कुछ लोगों ने पानी में तैरती लाश देखी तो शोर मचाया. उसके बाद लोगों ने वीडियो के जरिए ये जान लिया कि मरने वाली लड़की उसी शख्स के साथ आई थी लेकिन वो अकेले ही लौट गया था. जिससे शक हो गया था और पुलिस को सूचना दी गई थी. 

महिला के शरीर पर गला घोंटने और चोट के निशान

पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर पर गला घोंटने और अन्य चोटों के निशान हैं, जिससे पता चलता है कि हत्या से पहले दंपति के बीच हाथापाई हुई थी. पुलिस गौरव की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है. अभी पुलिस ने उसे 5 दिनों की रिमांड पर लिया है. जिससे हत्या करने के पीछे के सभी कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜