Deep Sidhu Death : सोनीपत के पास सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत, ट्राले से ऐसे टकराई स्कॉर्पियो
सोनीपत के पास ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, हादसे में दीप सिद्धू की मौत, तेज़ रफ़्तार कार हादसे का शिकार, किसान आंदोलन का विलेन दीप सिद्धू की मौत, मरवा दिया गया सिद्धू को, DEEP SIDDHU DEATH
ADVERTISEMENT
सोनीपत के पास हुआ सड़क हादसा
LATEST CRIME NEWS: पंजाबी अभिनेता और लाल किला हिंसा मामले में आरोपी दीप सिंह सिद्धू की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पता चला है कि 15 फरवरी की रात सोनीपत के पास पीपली टोल के नज़दीक एक बड़े हादसे में दीप सिद्धू की मौत हुई। उस वक़्त वो अपनी सफारी गाड़ी में अपनी महिला मित्र के साथ थे जब उनकी तेज़ रफ़्तार गाड़ी एक ट्रक से जा भिड़ी।
शुरुआती जांच में पता चला है कि दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब जा रहे थे तभी वो एक हादसे का शिकार हो गए। फिल्मों और मॉडलिंग के ज़रिए रुपहले पर्दे पर चमकने के बाद दीप सिद्धू उस वक़्त चर्चा में आए जब किसान आंदोलन के वक़्त उन्होंने अंग्रेज़ी में बात करके मीडिया के लोगों को चौंका दिया था।
ADVERTISEMENT
लाल किला हिंसा के मुख्य आरोपी
ACTOR DEEP SIDHU ACCIDENT NEWS:लेकिन केंद्र सरकार के कृषि सुधार क़ानून के विरोध में किसान आंदोलन के वक़्त दीप सिद्धू उस वक़्त सुर्खियों में छा गए थे जब 26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के बाद उन्हें आरोपी बनाया गया था।
ADVERTISEMENT
लाल किले केस में दीप सिद्धू को कई दिनों के बाद गिरफ़्तार भी किया गया था। उसी दौरान दीप सिद्धू का एक वो वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था जिसमें वो किसानों की पकड़ से भाग निकला था और गाड़ी से पीछा करने के बाद भी किसान उसे नहीं पकड़ सके थे।
ADVERTISEMENT
शुरुआती तफ़्तीश में पता चला है कि कार हादसे के वक़्त सिद्धू ही कार चला रहे थे। सिद्धू जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में थे उसकी रफ़्तार काफी ज़्यादा थी और कंडली मानेसर हाईवे के पास खड़े एक ट्राले से टकरा गई थी।
ग्लैमर की दुनिया से रहा नाता
LATEST PUNJAB CRIME: पंजाब के मुक्तसर ज़िले में जन्मे दीप सिद्धू ने मॉडलिंग से सुर्खियों में छाने का सिलसिला शुरू किया था। सिद्धू किंगफिशर मॉडल हंट प्रतियोगिता में विजेता रहने के बाद मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा भी रहे। 2015 में सिद्धू की पहली फिल्म रमता जोगी रिलीज़ हुई थी। लेकिन 2018 में आई उनकी फिल्म जोरा नंबरिया से उन्हें शोहरत हासिल हुई थी। उस फिल्म में सिद्धू ने एक गैंगस्टर का किरदार निभाया था।
लेकिन 2020 में हुए किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू ने उस वक़्त सबसे ज़्यादा सुर्खी बटोरी जब उन्होंने आंदोलन में शामिल हो कर भी किसानों आंदोलन से जुड़े नेताओं के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी शुरू की थी।
दरअसल एक मीटिंग के दौरान दीप सिद्धू को किसान नेताओं ने उन्हें बोलने का कोई मौका नहीं दिया था उसके बाद से ही अपनी गतिविधियों से वो किसान नेताओं की आंख की किरकिरी बन गए थे। बाद में 26 जनवरी को लाल किला हिंसा ने बची खुची कसर पूरी कर दी और किसान आंदोलन को बदनाम करने की साज़िश रचने का आरोप दीप सिद्धू के सिर पर ही लगा।
ADVERTISEMENT