एक मॉडल को टीचर का करवा चौथ पसंद नहीं था... फिर क्या हुआ ?

ADVERTISEMENT

एक मॉडल को टीचर का करवा चौथ पसंद नहीं था... फिर क्या हुआ ?
social share
google news

Shams ki Zubani : आज शम्स की जुबानी में बात दिल्ली के बवाना इलाके में हुए एक मर्डर केस की। मर्डर हुआ था सुनिता का, जो कि मंजित की पत्नी थी। तारीख 29 अक्टूबर 2018। वक्त - सुबह के 7 बजे। जैसे ही सुनीता, जो कि एक स्कूल में टीचर थी, स्कूल जाने के लिए स्कूटी से निकली। थोड़ी देर बाद सुनीता के पति मंजित के पास पुलिस वाले का फोन आया कि सुनीता का एक्सिडेंट हो गया। फौरन अस्पाताल पहुंचे। जैस ही मंजित बवाना के अस्पताल में पहुंचा, तभी सुनिता की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सड़क हादसे में उसकी मौत हुई है, लेकिन सुनिता के शरीर को देखकर पुलिस को कुछ शक हुआ। उसके शरीर पर ऐसे निशान थे, जिससे लग रहा था कि किसी ने उसके गोली मारी है। दरअसल, सुनिता मंजित की पत्नी थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं। एक 14 साल का और दूसरा 11 साल का।

Shams ki Zubani : लेकिन सवाल ये था कि सुनिता को किसने और क्यों गोली मारी ? ये सवाल सबके मन में था। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस मौके पर पहुंची तो कुछ चश्मदीदों ने बताया कि चार लोगों ने महिला को गोली मारी है। साथ साथ पुलिस के पास प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट आई, उससे पता चला कि सुनीता के शरीर पर जो निशान है, वो गोली लगने के थे। मंजित से पूछताछ हुई तो पुलिस को कुछ खास लीड नहीं मिली, लेकिन रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि मियां-बीवी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे।

Shams ki Zubani : मंजित के फोन को खंगाला गया तो पता चला कि उसकी एक खास नंबर पर कई बार बातचीत हुई है। उस नंबर को खंगाला गया तो पता चला कि ये नंबर ऐंजल गुप्ता नाम की लड़की का था। मंजित से सख्ती से पूछताछ हुई तो पता चला कि वो ऐंजल से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। ऐंजल गुप्ता एक माडल थी और गुरुग्राम में रहती थी। ऐंजल के पिता का नाम राजीव गुप्ता है। दरअसल, कहानी कुछ यूं है।

ADVERTISEMENT

Shams ki Zubani : दोनों की दोस्ती हुई। फिर प्यार हो गया। अब ऐंजल जिद्द करने लगी कि वो करवा चौथ पर मंजित की शक्ल देखने के बाद ही व्रत तोड़ेगी। मंजिल ने उससे वादा किया था कि इस बार करवा चौथ वो सुनिता के साथ मनाएगा। इसके बाद हमेशा ऐंजल के साथ। ऐंजल, राजीव गुप्ता और मंजित ने सुनिता को रास्ते से हटाने की साजिश रची और भाड़े के गुंडों से सुनिता को गोली लगवा दी।

पुलिस ने इस साजिश का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜