Delhi Airport: दुबई से डिपोर्ट हुआ एक और वांटेड गैंगस्टर, दिल्ली एयरपोर्ट पर किया अरेस्ट
Gangster Vikas Lagarpuria Arrested: गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (Gangster Vikas Lagarpuria) को दिल्ली के एयरपोर्ट (Delhi Airport) से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
Gangster Vikas Lagarpuria Arrested: गैंगस्टर (Gangster Vikas Lagarpuria) विकास लगरपुरिया को दिल्ली के एयरपोर्ट ( Delhi Airport) से गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुग्राम (Gurugram) में करोड़ों की चोरी का मास्टरमाइंड है विकास लगरपुरिया. गैंगस्टर पर गुरुग्राम से 30 करोड़ रुपये चुराने का आरोप है. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से विकास लगरपुरिया की गिरफ्तारी की. पैरोल जंप करने के बाद से विकास सात सालों से फरार चल रहा था.
फर्जी पासपोर्ट से दुबई में पकड़ा गया
गुरुग्राम में विकास ने करोड़ों की चोरी की थी. उसके उपर 30 करोड़ की चोरी का आरोप है. काफी वक्त से विकास फरार चल रहा था. कुछ महीने पहले 6 मई को गैंगस्टर विकास को फर्जी पासपोर्ट के साथ दुबई में पकड़ा गया था. विकास के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. कोर्ट ने काफी केस में विकास को भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
ADVERTISEMENT
हत्या, लूट, एकस्टॉर्शन के कई मामले दर्ज हैं
विकास लगरपुरिया, लगरपुर गांव का रहने वाला है. इसके नाम पर कई तरह के केस दर्ज हैं. हत्या, लूट, एकस्टॉर्शन जैसे कई मामले दर्ज हैं. विकास कभी स्कूल में पढ़ा करता था लेकिन, स्कूस से ड्रॉप लेने के बाद से ही वो गैंगस्टर की राह पर निकल गया था और उसके बाद से उसके नाम पर कई केस चलने लगे पर वो हर जगह से फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
एयरपोर्ट पर पहुंची हरियाणा पुलिस
ADVERTISEMENT
दिल्ली एयरपोर्ट पर हरियाणा पुलिस की टीम विकास की कस्टडी के लिए पहुंची थीं. पकड़ने के बाद विकास को हरियाणा पुलिस को सुपुर्द किया गया. विकास लगरपुरिया के लिए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ था और आखिर में वो पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी विकास की विस्तार से पूछताछ करेगा.
ADVERTISEMENT