South Korea: 4 मीटर की गली में घुसे थे 1 लाख लोग,भगदड़ से 151 की मौत, 150 से ज्यादा घायल

ADVERTISEMENT

South Korea: 4 मीटर की गली में घुसे थे 1 लाख लोग,भगदड़ से 151 की मौत, 150 से ज्यादा घायल
social share
google news

South Korea Stampede: दक्षिण कोरिया में हैलोवीन पार्टी (Halloween party) के दौरान मची भगदड़ (stampede) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है. जबकि सैकड़ों लोग अभी भी घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना के बाद 50 से अधिक लोगों को हार्ट अटैक (Heart Attack) हुआ था. कई लोग सड़क पर बेबस नजर आए.

पुलिसकर्मी सड़क पर लोगों को सीपीआर देते नजर आए. अब इस घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है वो और भी चौंकाने वाली है. घटना के वक्त 4 मीटर चौड़ी गली में एक लाख से ज्यादा लोग मौजूद थे. जिसके बाद अचानक मौके पर भगदड़ मच गई.

दक्षिण कोरिया के सियोल के एक इलाके में एक संकरी गली से सैकड़ों शव बरामद किए गए हैं. मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 20 साल के आसपास है. अधिकारियों ने इस घटना में ड्रग्स की किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है.

ADVERTISEMENT

1. इटावन की एक संकरी गली, हैमिल्टन होटल के पास, सैकड़ों लोगों से खचाखच भरी थी. कोविड प्रतिबंध हटने के बाद यह पहला हैलोवीन कार्यक्रम था.

2. दक्षिण कोरियाई मीडिया के मुताबिक रात करीब 10.22 बजे पहली इमरजेंसी की सूचना मिली थी.

ADVERTISEMENT

3. चार मीटर चौड़ी गली में 100,000 से अधिक लोग थे और कथित तौर पर होटल और इटावा मेट्रो स्टेशन से भारी भीड़ निकल रही थी.

ADVERTISEMENT

4. कोरियाई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि भीड़ तब बढ़ गई जब सड़क के आसपास एक प्रतिष्ठान में एक 'सेलिब्रिटी' दिखाई दिया.

5. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जिस गली में भगदड़ हुई वह चार मीटर चौड़ी है, इतनी बड़ी भी नहीं कि एक सेडान ठीक से फिट हो सके.

6. भीड़ हटते ही लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜