Nepal Airlines : नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस का विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद काठमांडू लौटा

ADVERTISEMENT

Nepal Airlines : नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस का विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद काठमांडू लौटा
social share
google news

Nepal Latest News : नेपाल में पिछले दिनों तारा एयरलाइंस (Tara Airlines Crash) के क्रैश होने के बाद एक और प्लेन में तकनीकी खराबी की बात सामने आई है. हालांकि, इसकी जानकारी मिलते ही विमान को उड़ान भरने के बाद काठमांडू (Nepal Kathmandu) लौटा दिया गया.

नेपाल के काठमांडू से भद्रपुर के लिए 1 जून को बुद्धा एयरलाइंस के इस विमान ने उड़ान भरी थी. इसके बाद विमान तकनीकी गड़बड़ी के बाद काठमांडू लौट आया.

Today Hindi News : नेपाल की ‘माय रिपब्लिका’ समाचार वेबसाइट ने नागर विमानन कार्यालय का हवाला देते हुए कहा है कि त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान टायर में गड़बड़ी का पता चलने के बाद लौट आया। नागर विमानन अधिकारियों के मुताबिक विमान ने पूर्वाह्न 10 बजकर 43 मिनट पर उड़ान भरी थी और तुरंत यह हवाई अड्डे पर लौट आया।

ADVERTISEMENT

वेबसाइट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले ही तारा एयरलाइन का एक विमान पोखरा से उड़ान भरने के बाद मुस्तांग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में चार भारतीय, दो जर्मन, 13 नेपाली यात्रियों के अलावा चालक दल के तीन सदस्य थे।

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) द्वारा की गई प्रारंभिक जांच के अनुसार, कनाडा में निर्मित टर्बोप्रॉप ट्विन ओटर 9एन-एईटी विमान खराब मौसम के कारण रविवार को 4,200 मीटर की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पर्वतीय देश होने के कारण, नेपाल के मौसम में हमेशा बदलाव होता रहता है और उचित मौसम पूर्वानुमान तंत्र के बिना पर्वतीय क्षेत्र में उड़ान संचालित करना मुश्किल होता है।

ADVERTISEMENT

नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने मंगलवार को घरेलू उड़ानों को नियंत्रित करने वाले नियमों को कड़ा कर दिया और विमानन कंपनियों के लिए उड़ान के पूरे मार्ग में साफ मौसम रहना अनिवार्य कर दिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜