America Parade Firing : अब शिकागो में फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, कई घायल

ADVERTISEMENT

America Parade Firing : अब शिकागो में फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, कई घायल
social share
google news

America freedom parade firing : अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस परेड (Freedom day parade) के दौरान जबर्दस्त फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि 18 साल के हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हुई 31 लोग घायल हुए. ये घटना शिकागो शहर में हुई.

4 जुलाई को फ्रीडम डे परेड सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी लेकिन 10 मिनट बाद ही इस परेड को रोकना पड़ा. इस परेड को देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे.

Freedom parade firing: बताया जा रहा है कि 18 से 20 साल का यह हमलावर परेड से थोड़ी ही दूर एक स्टोर की छत पर था और वहीं से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गहरा दुख जताया है और कहा है कि मैं हिंसा से स्तब्ध हूं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT