America Parade Firing : अब शिकागो में फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, कई घायल
America Chicago freedom day parade firing : शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान 18 से 20 साल के हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, 6 की मौत 30 से ज्यादा घायल
ADVERTISEMENT
America freedom parade firing : अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस परेड (Freedom day parade) के दौरान जबर्दस्त फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि 18 साल के हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में 6 लोगों की मौत हुई 31 लोग घायल हुए. ये घटना शिकागो शहर में हुई.
4 जुलाई को फ्रीडम डे परेड सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी लेकिन 10 मिनट बाद ही इस परेड को रोकना पड़ा. इस परेड को देखने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए थे.
Freedom parade firing: बताया जा रहा है कि 18 से 20 साल का यह हमलावर परेड से थोड़ी ही दूर एक स्टोर की छत पर था और वहीं से ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गहरा दुख जताया है और कहा है कि मैं हिंसा से स्तब्ध हूं.
The moment the crowd realized there had been mass shooting in Highland Park, Illinois, at their fourth of July parade. Unfortunately there's nothing more American than this tragedy. pic.twitter.com/beXt9uYP3F
— Read Wobblies and Zapatistas (@JoshuaPotash) July 4, 2022
ADVERTISEMENT