MP Crime: टीचर के बेडरुम में टीचर की लाश का राज़, टूटी हुई चूड़ियों से जुड़े हत्या के तार!
Datia Murder: दतिया में एक शिक्षिका ने घर में शिक्षक ही खून से सनी लाश मिली है, घर के बेडरुम में शिक्ष की बेरहमी से हत्या की गई, हत्या के बाद से शिक्षिका भी लापता है।
ADVERTISEMENT
MP Crime News: यह सनसनीखेज वारदात मध्य प्रदेश के दतिया जिले में सामने आई है। दरअसल पेशे से शिक्षक (Teacher) राजेंद्र गंगोटिया दो दिनों कहीं गायब (Missing) हो गए थे। परिजनों ने शिक्षक के गायब होने के सूचना पुलिस (Police) को दी तो पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
अभी पुलिस की दो टीमें जांच में ही जुटी थीं कि पुलिस टीम को खबर मिली कि राजेंद्र का शव पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में लावारिस पड़ा हुआ है। लाश मिलने की खबर पर पुलिस टीम मौका ए वारदात पर रवाना हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि राजेंद्र की लहुलुहान लाश घर के बेडरुम में पड़ी है शिक्षक का गला रेता गया था और शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस को जानकारी मिली कि ये मकान मीना वर्मा नाम की एक शिक्षिका का है। वो शिक्षिका भी यहां रहती थी।
ADVERTISEMENT
जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि हत्या के बाद से इस घर में रहने वाली शिक्षिका भी गायब है। हत्या की इससनसनीखेज वारदात की जांच को आगे बढ़ाने के लिए पुलिस अब शिक्षिका की तलाश में जुटी है। पुलिस को जानकारी मिली है कि मीना वर्मा के घर शिक्षक राजेंद्र गंगोटिया का कई साल से काफी आना जाना था। पुलिस को मौका ए वारदात पर चूड़ियों के टूटे हुए टुकड़े भी मिले हैं।
वारदात बड़ी थी लिहाजा मौका ए वारदात पर पुलिस के एसपी समेत आलाधिकारी भी पहुंच गए। अफसरों ने मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुला ली। जिस घर में शिक्षक की लाश मिली वहां जगह जगह खून के धब्बे पाए गए। शिक्षक के शरीर पह महज नीले रंग का अंडरवियर था। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT