शराब पीकर पति करना चाहता था सेक्स, पत्नी ने कराया गिरफ़्तार!

ADVERTISEMENT

शराब पीकर पति करना चाहता था सेक्स, पत्नी ने कराया गिरफ़्तार!
social share
google news

BIHAR CRIME NEWS

ये पूरी वारदात बिहार के औरंगाबाद जिले की है। आप सब लोग जानते हैं कि बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन वहां के हालात ऐसे हैं कि शराब अब ठेके को छोड़कर हर जगह मिलती है।

किसी भी पान के खोखे पर या फिर किसी के घर में हर जगह शराब आसानी से मुहैया हो जाती है। औरंगाबाद का रहने वाले पवन चौधरी को शराब पीने की लत है। वो हर रोज शराब पीने के बाद घर पहुंचा करता था।

ADVERTISEMENT

पवन अपने परिवार के साथ बरुन पुलिस स्टेशन इलाके के नीम टोला गांव में रहता है। उसकी शराब पीने की आदत से उसका पूरा परिवार परेशान था। 15 नवंबर को भी वो शराब के नशे में घर पहुंचा।

घर पहुंचने के बाद उसने अपनी पत्नी सुमन के साथ संबंध बनाने चाहे लेकिन पत्नी ने पवन को करीब आने से मना कर दिया। पत्नी के इंकार की वजह से पवन बिफर गया और दोनों में कहासुनी होने लगी।

ADVERTISEMENT

बात कहासुनी से बढ़ते-बढ़ते मारपीट पर आ गई। इससे पहले पवन अपनी पत्नी सुमन पर हाथ उठाता बाकी घरवाले भी आ गए और नशे में धुत्त पवन को काबू में किया। इसके बाद सुमन ने इसकी खबर बरुन थाने की पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस की एक टीम पवन के घर पहुंच गई। उसे शराबबंदी के अलावा पत्नी पर जुल्म करने की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने पवन का मेडिकल भी कराया है जिसमें उसके शरीर में शराब की मौजूदगी की भी कानूनी तौर पर तस्दीक हो गई है। बिहार में पिछले 17 दिन में शराब पीने की वजह से 50 लोगों की जान चली गई है जबकि 40 लोग अपनी आंखों की रोशनी खो चुके हैं।

बावजूद इसके बिहार में शराब खुलेआम धड़ल्ले से बिक रही है। केवल दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाई गई शराब ही नहीं बलकि जहरीली शराब बनाने वाले लोग भी बेलगाम हैं।

24 घंटे में 3 बार दी जान देने की कोशिश, पहले पी शराब फिर खाया जहर नहीं गई जान तो लगाई फांसी!घर में शराब रखना जानलेवा साबित हो सकता है,तामिलनाडू का ये हादसा किसी भी परिवार के साथ हो सकता है!शराब की लत छोड़ने के लिए ये शख्स खाने लगा कील और स्क्रू, ऑपरेशन में निकला 1 किलो लोहा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜