UP News: प्रेमिका के पिता ने भेजा जेल, जेल से छूटते ही प्रेमी ने थाने में रचाई शादी
Pratapgarh News: साल 2021 में लड़की के पिता ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था, बेटी की जिद के आगे पिता को झुकना पड़ा और पिता ने रजामंदी से थाने में करा दी बेटी की शादी।
ADVERTISEMENT
Pratapgarh News: यूपी के प्रतापगढ़ के एक थाने (Police Station) में नज़ारा फिल्मी था या यूं समझिए बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है वाला नजारा। प्रतापगढ़ की मान्धाता कोतवाली (Police Station) में एक शादी (Marriage) हो रही थी। थाने वाली इस शादी की पूरी कहानी बताएं उससे पहले रियल लाइफ की इस प्रेम कहानी को समझने के लिए साल 2021 का रुख करना होगा।
बात साल 2020-2021 की है। दरअसल प्रतापगढ़ के रहने वाले उजाला और आकाश एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे और परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नही था। गुस्से में आकर साल 2021 में लड़की के पिता ने मान्धाता कोतवाली में आकाश के खिलाफ बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया और केस दर्ज करवा दिया। पुलिस ने भी आकाश को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
हाल ही में अदालत की कार्रवाई के बाद आकाश को जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से छूटने के बाद आकाश और उजाला सीधे मान्धाता कोतवाली पहुंच गए और यहां शुरु हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा। ये प्रेमी जोड़ा एक दूसरे से शादी करने की जिद करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया। इलाके के कई संभ्रांत लोगों के हस्तक्षेप के बाद लड़की के पिता ने दोनों की शादी के लिए रजामंदी दे दी।
ADVERTISEMENT
पिता की रजामंदी के बाद थाने में ही मंदिर के सामने सिंदूरदान हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ साथ रिश्तेदार भी शामिल रहे। हैरानी की बात ये है कि जेल जाने से पहले उजाला और आकाश ने साथ में जीने और मरने की कसमें खाई थीं। आकाश और उजाला एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। कुम्हार बस्ती के रहने वाले आकाश और उजाला दोनों साथ साथ पले बढ़े थे और एक दूसरे से प्यार करने लगे थे।
ADVERTISEMENT