UP Crime : शादी के बाद पति निकला नपुंसक तो देवर ने सेक्स रिलेशन बनाने की जिद कर डाली
Viral Ajab-Gajab News :उत्तर प्रदेश के हरदोई से अजब-गजब खबर आई है. पति निकला नपुंसक तो महिला ने जताया विरोध. इस पर देवर ने संबंध (Sex Relation) बनाने की जिद कर डाली.
ADVERTISEMENT
Viral Ajab-Gajab News : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला की शादी उसके नपुंसक पति से कर दी गई. इस बारे में महिला को शादी के बाद पता चला.
इसका फायदा महिला का देवर उठाना चाहता था. वह उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. जब महिला ने इसका विरोध किया तो देवर समेत ससुरालवालों ने मिलकर महिला को प्रेस से जला दिया. महिला की मां ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के ससुरालवालों ने मारने के लिए फांसी का फंदा तक तैयार किया था.
Uttar Pradesh Crime News : हरदोई ( Hardoi) कोतवाली की रहने वाली पीड़िता अपनी मां के साथ एसएसपी के ऑफिस पहुंची. जहां पीड़िता ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि 13 दिसंबर को उसकी शादी रेलवे गंज निवासी प्रियांशु गुप्ता से हुई थी. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसे धोखा देकर प्रियांशु से शादी करवा ली.
ADVERTISEMENT
शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो पता चला कि उसका पति नपुंसक है. पीड़िता का देवर इसका फायदा उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था. इस पर पीड़िता के देवर अजीत गुप्ता ने उसके साथ जबरदस्ती करना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि 14 जून को देवर अजीत गुप्ता शराब पीकर घर आया और भाभी से खाना लाने को कहा. पीड़िता ने खाना परोसना शुरू किया तो देवर ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। पीड़िता के चिल्लाने पर सास माधुरी और ससुर मौके पर पहुंच गए. ससुराल वालों ने बेटे को डांटने की बजाय पीड़िता की हत्या की योजना बनाना शुरू कर दिया. उसके लिए फंदा भी तैयार किया गया था। जब पीड़िता को इस बात की जानकारी हुई तो वह किसी तरह अपनी जान बचा कर मां के घर पहुंची.
ADVERTISEMENT
ASP दुर्गा सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है. कोतवाली शहर को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.
ADVERTISEMENT