Rajasthan Crime: 40 साल की सास 27 साल के दामाद को लेकर हो गई फरार, अपने अफेयर के चक्कर में बेटी से करा दी थी शादी

ADVERTISEMENT

Rajasthan Crime: 40 साल की सास 27 साल के दामाद को लेकर हो गई फरार, अपने अफेयर के चक्कर में बेटी से ...
social share
google news

Love Affair News: कहते हैं कि इश्क (Love) की कोई हद नहीं और न ही इसकी कोई उम्र होती है। कब किसका किस पर दिल आ जाए...और वो अपने इश्क की खातिर किस हद तक गुज़र जाए...कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक हैरतअंगेज किस्सा सामने आया है राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही से। यहां एक सास (Mother in Law) और दामाद (Son in Law) के बीच इश्क की अजीबो गरीब दास्तां सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी चौंक सकता है।

यहां एक सास और उसके दामाद की प्रेम कहानी लोगों की जुबान पर चटकारे ले रही है। सबसे मजेदार बात है कि इस पूरे मामले में राजस्थान की पुलिस बुरी तरह से चकरघिन्नी बनी घूम रही है, क्योंकि अभी तक सास और दामाद की परछाईं तक का पता पुलिस नहीं लगा सकी है।

खुलासा है कि सास के साथ फरार हुआ दामाद असल में शादी से पहले से ही एक दूसरे के प्रेमी प्रेमिका था। यहां प्रेमिका की उम्र 40 साल है जबकि दामाद अभी 27 साल का ही है। और पुलिस की पड़ताल में ये बात भी सामने आ गई है कि अपनी प्रेमिका के घर में एंट्री पाने के चक्कर में ही लड़के ने अपनी माशूक की बेटी से शादी करने को राजी हो गया था।

ADVERTISEMENT

Rajasthan Mother in law: खबरों का खुलासा यही है कि सिरोही ज़िले के रेवदर इलाके में अनादरा थाने में एक प्रेम प्रसंग और फरार होने का क़िस्सा दर्ज कराया गया। और पुलिस ने जब थाने से बाहर कदम रखा तब तक ये किस्सा शहर के लोगों की जुबान पर छा चुका था।

असल में अनादरा थाना इलाके में सियाकरा गांव का घर जंवाई नए साल के मौके पर ही अपनी सास को लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात ये है कि इस बात की भनक अगले रोज सुसर को लगी तब उनके पैरों तले जमीन खिसकी...और भागे भागे पुलिस के पास पहुँचे।

ADVERTISEMENT

थाने में दामाद नारायण जोगी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है। शिकायत लिखे जाने के बाद से ही पुलिस दोनों को ढूंढ़ रही है। फिलहाल तो उनका कोई सुराग नहीं मिला।

ADVERTISEMENT

पुलिस की तफ्तीश में जो कुछ सामने आया वो तो और भी ज़्यादा हैरतअंगेज है। दामाद नारायण जोगी ने अपनी सास को भगाने से पहले रात में अपने ही ससुर के साथ शराब पार्टी की थी। और जैसे ही ससुर शराब के नशे में धुत्त हुआ तो दामाद रात में ही अपनी प्रेमिका यानी सास को लेकर फरार हो गया।

Odd One Out News: इस पूरे कांड का सबसे चौंकानें वाला पहलू ये है कि दामाद पहले से ही तीन बच्चों का पिता है। जबकि अपने से 15 साल छोटे दामाद के साथ फरार होने वाली सास के चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है।

सास के चारों बच्चों की शादी हो चुकी है। खुलासा ये भी है कि अपनी सास के साथ फरार होने वाला दामाद अपने साथ अपनी एक बच्ची को भी ले गया। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि सास और दामाद के बीच ये अफेयर बहुत पुराना है, और अपने दामाद को घर बुलाने के लिए रास्ता बनाने के लिए ही सास ने ही अपनी बेटी की शादी का चक्कर चलाया था।

उसने ही दामाद पसंद करके अपनी मंझली बेटी की शादी नारायण जोगी से कर दी थी ताकि दामाद का घर बेरोकटोक आना जाना बना रहे और वो दोनों मजे में गुलछर्रे उड़ा सकें। कानाफूसी में ये भी पता चला है कि फरार हुए दमाद की पत्नी अपनी मां और अपने पति के इस रिश्ते को लेकर पहले से ही जानती थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜