देश में पॉर्न फिल्में बनाना बैन है, मगर Porn Films बनती भी हैं और देखी भी जाती हैं

ADVERTISEMENT

देश में पॉर्न फिल्में बनाना बैन है, मगर Porn Films बनती भी हैं और देखी भी जाती हैं
social share
google news

भारत में आधिकारिक तौर पर कोई पॉर्न इंडस्ट्री नहीं है, क्योंकि कानूनी तौर पर भारत में पॉर्न फिल्मों के बनाने पर बैन है। लेकिन यहां चोरी छिपे धड़ल्ले से खूब अश्लील फिल्में बनती भी हैं और बिकती भी हैं। पहले ये धंधा सीडी डीवीडी से होता था अब वेबसाइट और ऐप पर होता है।

देश में पॉर्न फिल्में देखने वालों की तादाद यूएस और यूके के बाद सबसे ज़्यादा है। और पॉर्न फिल्में देखने के मामले में हमारा नंबर दुनियाभर में तीसरा है। यानी हम्माम में सब नंगे हैं।

दुनियाभर की पॉर्न इंडस्ट्री का कारोबार करीब एक खरब डॉलर से भी कहीं ज्यादा का है। इसका करीब 10% अकेले अमेरिका से आता है, भारत में इस इंडस्ट्री के बिज़नेस का आंकलन अभी नहीं हुआ लेकिन अनुमान है कि भारत में भी ये अरबों डॉलर की इंडस्ट्री बनती जा रही है।

ADVERTISEMENT

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पॉर्न फिल्में देखने के लिए यूजर्स..

Indian Sex

ADVERTISEMENT

Indian Wife

ADVERTISEMENT

Indian College

Indian Bhabhi

Indian Bhabhi-Devar

Indian Teacher

Indian with Hindi Audio

Desi Sex

जैसे की-वर्ड सर्च करते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में पॉर्न कंटेंट की कितनी डिमांड है। ज़ाहिर है डिमांड-सप्लाई का खेल इस इंडस्ट्री में भी चल रहा है। जितनी डिमांड उतनी सप्लाई। डिमांड बढ़ती जा रही है सप्लाई बढ़ती जा रही है। भारत में चोरी-छुपे पॉर्न फिल्मों की शूटिंग करके, हाल ही में 'गंदी बात' फेम एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ की गिरफ्तारी इसका बड़ा उदाहरण है।

भारत में लॉकडाउन के दौरान अप्रैल के महीने में एडल्ट साइट्स पर 95 फीसदी की उछाल देखा गया था, भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कई एडल्ट साइट्स को ब्लॉक कर दिया है, इसके बाद भी उन साइट्स को मिरर डोमेन्स के जरिए देखा गया। कई वेबसाइट्स ने अपनी वेबसाइट के नाम से Sex लफ्ज़ हटाकर कुछ ऊटपटांग लफ्ज़ रख दिए ताकि उसे ब्लॉक ना किया जा सके।

पॉर्न वीडियो शूट करने और अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के आरोप में 6 फरवरी को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था, पुलिस के मुताबिक गहना ने 87 अश्लील वीडियो शूट किए और अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए। इन्हें देखने के लिए 2000 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था, गहना के तीन बैंक अकाउंट्स से लाखों रुपए मिले जो सब्सक्राइबर्स के जरिए जुटाए गए थे।

भारत में शूट होने वाली पॉर्न फिल्मों के लिए इस इंडस्ट्री के लोग स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को निशाना बनाते हैं, उन्हें काम का लालच देकर पॉर्न वीडियो शूट करवा लिया जाता है और बदले में हर फिल्म के लिए अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜