ये छात्र तो नकल में मुन्ना भाई MBBS का भी बाप निकला, सर्जरी से कान में फिट करा लिया ब्लूटूथ
नकल में तो ये हाईटेक मुन्ना भाई का भी बाप निकला, सर्जरी करा कान में छुपा लिया ब्लूटूथ, फिर ऐसे पकड़ा गया MP Indore Student hid bluetooth device after ear surgery Viral news
ADVERTISEMENT
Indore Medical Student hid bluetooth device after ear surgery : परीक्षा में नकल के अजीबोगरीब और बेहद ही अनोखे तरीके देखें होंगे. लेकिन इस जुगाड़ को देखकर तो मुन्ना भाई MBBS वाले भी कहने लगेंगे, तुस्सी ग्रेट हो. दरअसल, मेडिकल परीक्षा में एक छात्र ने कान के पास सर्जरी कराकर उसी में ब्लू टूथ डिवाइस को फिट करा लिया.
इसके बाद उसे मोबाइल फोन से कनेक्ट करके पहुंच गए परीक्षा हॉल में. लेकिन वहां पर चेकिंग के दौरान फोन तो पकड़ा गया लेकिन ब्लू टूथ नहीं मिला. इसे जानकर सभी हैरत में पड़ गए. जब स्टूडेंट से पूछताछ हुई तब ये सनसनीखेज मामला सामने आया. जिसके बाद अब जल्द ही उस डॉक्टर से भी पूछताछ की जा सकती है जिसने सर्जरी के जरिए कान में ब्लू टूथ डिवाइस को फिट कर दिया.
इंदौर के इस कॉलेज का है मामला
ये पूरा मामला है मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के MGM कॉलेज का. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से संबंधित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MMG) में MMBS के उन स्टूडेंट्स की परीक्षा हो रही थी जो पास नहीं हो पाए थे. ये इनका फाइनल एग्जाम था.
ADVERTISEMENT
परीक्षा शुरू होने के करीब एक घंटे बाद यूनिवर्सिटी की गोपनीय विभाग की उप कुल सचिव रचना ठाकुर की टीम ने दो छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा था. इनमें से एक तो फिल्म वाले मुन्ना भाई का भी बाप निकला. उसने कान में सर्जरी कराकर ब्लू टूथ माइक्रो चिप को फिट कराया था.
ADVERTISEMENT