MP Ujjain News : उज्जैन जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 3 लड़कों की मौत

ADVERTISEMENT

MP Ujjain News : उज्जैन जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 3 लड़कों की मौत
social share
google news

Madhya Pradesh Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में खेलते समय तीन किशोरों की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर को नरवर थानाक्षेत्र के मताना गांव के पास हुई।

नरवर थाना प्रभारी कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि देवास रोड स्थित मताना गांव के पांच लड़के बुधवार दोपहर को गांव के पास पानी से भरे एक गड्ढे में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि पानी में मस्ती करते समय उनमें से तीन लड़के गड्ढे में गहरे पानी में फिसल कर डूब गए।

उन्होंने कहा कि बाद में अन्य लड़कों ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने डूबे लड़कों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि मृतक किशोरों की आयु 15-16 साल थी। उन्होंने बताया कि तीनों किशोरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜