लखनऊ में तेंदुए का तांडव, लोगों पर हमला-सिपाही समेत तीन घायल, VIDEO
लखनऊ में तेंदुए का तांडव, लोगों पर हमला-सिपाही समेत तीन घायल, VIDEO
ADVERTISEMENT
लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाके पहाड़पुर और कल्याणपुर में शनिवार को तेंदुआ घुस गया. तेंदुए की सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के एक सदस्य समेत तीन लोगों को तेंदुआ ने घायल कर दिया. उधर, करीब 24 घंटे बाद भी तेंदुआ के पकड़े नहीं जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र की घनी आबादी पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए को देखा गया. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर के छत पर बैठा दिखा.
लखनऊ: गुडंबा की घनी आबादी में घुसा तेंदुआ, हमले में सिपाही सहित तीन घायल#Lucknow pic.twitter.com/dPEODgOHkN
— Privesh Pandey (@priveshpandey) December 26, 2021
सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों से घरों में रहने की अपील की और फिर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुट गई. दिनभर डेरा डालने के बाद वन विभाग को जानकारी मिली की तेंदुआ मोहल्ले के खाली प्लाट में मौजूद है. इसके बाद विभाग ने आसपास के घरों को खाली कराया फिर शाम को जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला. फिलहाल, पुलिस और वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिसकर्मी समेत तीन घायल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेंदुआ ने सबसे पहले विनीता रावत नाम की महिला पर हमला कर दिया. जब महिला के बेटे ने ईंट से हमला किया तो तेंदुए ने उसे भी घायल कर दिया. इस बीच पुलिस कर्मी ज्ञानेंद्र महिला और युवक को बचाने पहुंचा तो तेंदुए ने पुलिस कर्मी पर भी हमला कर घायल कर दिया. फिलहाल, तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT