Delhi Crime: आरोपी ने ASI को ही चाकू से गोद डाला, गर्दन-सीने पर किया बेरहमी से वार
Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी में आरोपी ने पुलिस के एएसआई (Attack on Delhi Police ASI) को चाकू से गोद दिया, गर्दन, पेट, सीने और पीठ पर चाकू से किया हमला.
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: दिल्ली के मायापुरी (Mayapuri) से एक वारदात सामने आई है जहां पुलिस के लोग भी अब सेफ नहीं. यहां एक आरोपी ने दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल पर चाकू (Attack on Delhi Police ASI) से हमला कर दिया. ये वारदात तब हुई जब शंभू दयाल आरोपी को डकैती के मामले में थाना लेकर जा रहे थे. आरोपी पर कई धाराओं तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. फिलहाल शंभू दयाल को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है.
चोरी के मामले में पकड़ा गया आरोपी
मायापुरी से एक महिला ने चोरी का मामला दर्ज कराया था. महिला के पति का फोन चोरी करके भागा था और फिर धमकी भी दे रहा था. पुलिस ने आरोपी को धर लिया और थाने ले जाया जा रहा था. आरोपी 24 साल का अनीष है जो कि दिल्ली के मायापुरी फेस-2 का रहने वाला है.
थाने लाते वक्त ASI को चाकू से गोदा
इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब ASI शंभू दयाल चोर को पकड़ कर थाने ले जा रहे थे. जब दोनों साथ बेठे तो आरोपी ने अपनी शर्ट के अंदर छुपे चाकू को बाहर निकाला और बेरहमी से शंभू दयाल पर हमला कर दिया. शंभू दयाल के गर्दन, पेट, सीने और पीठ पर चाकू से हमला किया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बरामद किया चाकू
मायापुरी पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली और मौके पर ही पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को भी धर-दबोचा और चाकू भी बरामद कर लिया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल ASI शंभू दयाल हॉस्पिटल में भर्ती है और खतरे से बाहर हैं.
ADVERTISEMENT