Crime News: जहरीली शराब से 8 लोगों की मौत की आरोपी चुनाव में 1 वोट से जीती
Haridwar Crime News: हरिद्वार में पंचायत चुनाव में प्रचार के जहरीली शराब पीने से 8 लोग मारे गए थे. इस मामले मे प्रधान प्रत्याशी बबली का नाम सामने आया था
ADVERTISEMENT
Haridwar Crime News: हरिद्वार में पंचायत चुनाव (panchayat elections) में प्रचार के जहरीली शराब पीने से 8 लोग मारे गए थे. इस मामले मे प्रधान प्रत्याशी बबली का नाम सामने आया था. अब चुनाव के नतीजा सामने आया है जिसमें प्रधान प्रत्याशी बबली ने अपनी प्रतिद्वंद्वी स्वाति चौहान को एक वोट से हराकर चुनाव जीत लिया है. बबली को अब प्रमुख चुना गया है. बबली शिवनगर से चुनाव लड़ रहे थी. उन्हें 859 वोट मिला है, वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी स्वाति चौहान को 858 वोट मिले और बबली को एक वोट से जीत मिली.
शिवनगर ग्राम पंचायत से 10 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें महिला प्रत्याशी बबली भी शामिल है, जो 10 सितंबर को फूलगढ़, पथरी में हुई शराब की घटना की सह आरोपी थी. यह सीट पिछड़ी जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित थी. बबली को 859 और स्वाति चौहान को 858 वोट मिले. मुमतेश को 504 वोट, दयावती को 465 वोट मिले. शिवनगर में कुल 3370 मतदाता थे, जिनमें से केवल 2737 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था.
मतगणना में बबली को 855 और उनकी प्रतिद्वंद्वी स्वाति को 848 वोट मिले, जिस पर स्वाति ने दोबारा मतगणना की अपील की और मतगणना के बाद बबली को 859 जबकि स्वाति को 858 मत मिले.
ADVERTISEMENT
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में कच्ची शराब पीने से 8 लोगों की मौत, घटना पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ की है, जहां पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को कच्ची शराब बांटी गई और 9 सितंबर की रात कई शराब पीने से लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और 8 लोगों की मौत हो गई, हालांकि इस घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है और यह संख्या अधिक बताई जा रही है. बबली मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रही थी और उसके पक्ष में वोट देने के लिए शराब बांटने का आरोप लगा था और पुलिस ने बबली के पति डॉ. विजेंद्र चौहान को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया था और उसकी पत्नी बबली और उसके बड़े भाई नरेश को सह-आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद दोनों सह आरोपी फरार हो गए और इस चुनाव की कमान बबली के ससुर सूरजभान चौहान ने संभाली.
ADVERTISEMENT