America के highway पर हुई डॉलरों की बारिश, लूटने पहुंचे लोग, देखिए viral video

ADVERTISEMENT

America के highway पर हुई डॉलरों की बारिश, लूटने पहुंचे लोग, देखिए viral video
social share
google news

AMERICAN DOLLAR RAIN ON HIGHWAY

ये घटना तब हुई जब एक बैंक के लिए डॉलर ले जा रहे ट्रक का दरवाजा अचानक खुल गया। ये घटना सेन डियागो के पास हुई। ये हाइवे कैलीफोर्निया से चलकर मैक्सिको से लेकर कनाडा तक जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग सड़क पर पड़े डॉलरों को समेटते हुए दिख रहे हैं।

हालांकि लोगों की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। डॉलरों के सड़क पर बिखरने की खबर पुलिस तक भी पहुंच गई और पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है जो सड़क पर पड़े डॉलर उठा रहे थे।

ADVERTISEMENT

अब पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हुई तमाम वीडियो से उन लोगों का पता लगा रही है जो वहां से डॉलर बटोर कर भागे थे। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि वो ऐसे सभी लोगों की पहचान करेगी जिन्होंने डॉलर बटोर कर अपनी गाड़ी और बटुओं में भरे हैं।

उसने कहा था कि नोटों की बारिश होगी ऐसा हुआ भी लेकिन भीगने वाला कोई और था... इसकी बिल्ली भी इसे प्यार नहीं करती! लड़की कर रही थी मेकअप, नाराज़ बिल्ली ने उसपर कर दी थप्पड़ों की बारिश, देखें VIRAL VIDEO

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜