Singer KK Passes Away: कॉन्सर्ट के बाद ऐसा क्या हुआ कि सिंगर KK की हो गई मौत ? देखे वीडियो
Singer KK passes away : मंगलवार को केके singer ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, लेकिन उनकी मौत से कई सवाल जरूर खड़े हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी एकदम मौत हो गई ?
ADVERTISEMENT
Singer KK passes away : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ, जिन्हें लोग केके के नाम से जानते हैं वो अब हमारे बीच नहीं रहे। मंगलवार को केके ने 53 साल की उम्र में निधन हो गया, लेकिन सवाल उठता है कि एकदम ऐसा क्या हो गया जिससे उनकी मौत हो गई।
कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी केके की तबीयत
Singer KK Died : निधन से पहले केके कोलकाता के Nazrul Mancha में एक कॉन्सर्ट में गाना गा रहे थे, लेकिन कॉन्सर्ट के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो गिर गए। उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक आने की वजह से ही के के का निधन हुआ, लेकिन अब केके (KK)की मौत के मामले में नई जानकारी सामने आ रही है। केके के सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। केके का आज कोलकाता के अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा।
ADVERTISEMENT
'हम रहे या ना रहे कल
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) May 31, 2022
कल याद आएंगे यह पल'
Those who attended KK's last concert say the singer's last song was 'Pal'. Here's the full video of him singing his most poignant song 'Pal'#RIPKK pic.twitter.com/VwU8Mnhy6D
केके के नाम हैं कई खूबसूरत गाने
KK Songs : केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते। खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को या फिर कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स। इसके अलावा तड़प तड़प के इस दिल से... जैसे सैड सॉन्ग्स भी केके ने गाए है। केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे। उनका सोमवार को भी एक कॉन्सर्ट हुआ था। विवेकानंद कॉलेज में उन्होंने वो प्रोग्राम किया था, लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में उनकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT