राज कुंद्रा ने मुझसे सेक्सुअल मिसकंडक्ट किया : शर्लिन चोपड़ा
Raj Kundra and Shilpa Shetty's relationship is complicated, hence made me sexually misconduct: Sherlyn Chopra
ADVERTISEMENT
पोर्नोग्राफी मामले (Pornography case) में शर्लिन चोपड़ा का बड़ा बयान सामने आया है. शर्लिन चोपड़ा ने ये बयान मुंबई क्राइम ब्रांच को दिया है. जिसमें ये दावा किया गया है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के रिश्ते काफी कॉम्प्लिकेटेड हैं.
इसका जिक्र करते हुए शर्लिन ने मुंबई पुलिस को बताया कि उस वजह से राज कुंद्रा ने मुझे भी सेक्सुअल मिसकंडक्ट (Sexual Misconduct) किया था. यानी दुराचार किया था. वहीं, इस पूरे मामले में शर्लिन चोपड़ा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए मुंबई सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.
तनाव में रहता था राज : शर्लिन
ADVERTISEMENT
मुंबई पुलिस को दिए बयान में शर्लिन ने बताया कि 27 मार्च 2019 को बिजनेस मीटिंग के दौरान राज कुंद्रा काफी गुस्से में था. क्योंकि मीटिंग के दौरान ही एक मैसेज आया था. उसी को लेकर तीखी बहस हुई. इसके बाद नाराज होकर राज कुंद्रा शर्लिन के घर आया था. यहां आकर जबरदस्ती करने लगा. शर्लिन ने तुरंत इसका विरोध किया था.
ऐसा बताया जा रहा है कि शर्लिन ने राज से कहा था कि वह एक शादीशुदा आदमी के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती और ना ही बिजनेस को निजी जिंदगी में मिलाना चाहती हूं. ये कहने पर राज ने शिल्पा को लेकर बड़ी बात कही थी. उसने कहा था कि शिल्पा शेट्टी के साथ उसका रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड है. इसलिए वो घर पर ज्यादातर समय तनाव में रहता है।
ADVERTISEMENT
राज कुंद्रा और शर्लिन में था बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट
ADVERTISEMENT
शर्लिन ने दावा किया है कि राज कुंद्रा के गलत व्यवहार की वजह से ही उसके खिलाफ अप्रैल 2021 में एफआईआर कराई थी. इसके अलावा, मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने शर्लिन ने अपने बयान में राज कुंद्रा के साथ बिजनेस कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी दी है. इसमें बताया कि मार्च 2019 में आर्म्सप्राइम कंपनी के साथ एक समझौता किया था. इस आर्म्सप्राइम कंपनी के फाउंडर राज कुंद्रा थे.
राज ने कहा था : संकोच छोड़ हॉलिवुड मॉडल की तरह खुल जाओ
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ही शर्लिन ने ऐप के लिए कुछ वीडियो शूट किए थे. इस दौरान 'चॉकलेट वीडियो’ नाम से एक शूटिंग भी हुई थी. ये शूटिंग पूर्वी अंधेरी के एक होटल में हुई थी. वीडियो शूट के बारे में शर्लिन चोपड़ा ने एक नया खुलासा भी किया है. इसमें ये दावा है कि शूटिंग के दौरान राज कुंद्रा ने शर्लिन से कहा था, तुम संकोच को छोड़ दो और हॉलीवुड मॉडल की तरह खुल जाओ.
ADVERTISEMENT