Delhi Riots : दिल्ली दंगे के आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कोर्ट ने इस केस में आरोप तय किया
Delhi Riots Tahir Hussain : दिल्ली दंगे के आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कड़कड़डुमा कोर्ट ने इस केस में आरोप तय किया. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोप तय.
ADVERTISEMENT
Delhi Riots News : दिल्ली दंगा 2020 में आरोपी पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोप तय कर दिए हैं. अदालत ने ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) पर आरोप तय किए हैं कि उसने गलत तरीके से मिले फंडिंग (Delhi Riots Funding) का इस्तेमाल दंगों को पोषित करने में किया. हालांकि ताहिर हुसैन ने अब तक अपना गुनाह कबूल नहीं किया है. इस मामले में कोर्ट अब 10 फरवरी को अगली सुनवाई करेगा.
साल 2020 फरवरी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगे हुए थे जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. ताहिर हुसैन पर दंगे भड़काने और उनकी फंडिंग के आरोप के साथ ही अन्य कई आरोप हैं. दंगों के समय ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के पार्षद थे लेकिन आरोपी साबित होने पर पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. इन दंगों को लेकर ताहिर हुसैन ने फंडिंग की बात को कभी स्वीकार नहीं किया है.
बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 23 फरवरी 2020 को दंगे भड़के थे. इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी. जबकि सौ से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. ये दंगे उस समय हुए थे जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए हुए थे.
ADVERTISEMENT