Rajasthan Crime: भैंस चराने गई लड़की का 2 महीने तक किया रेप, वीडियो बनाया और भाग गया विदेश

ADVERTISEMENT

Rajasthan Crime: भैंस चराने गई लड़की का 2 महीने तक किया रेप, वीडियो बनाया और भाग गया विदेश
social share
google news

Rajasthan Crime: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने हैवानियत की सारी हदे पार करदी. ये मामला है जब एक लड़की भैंसों को चराने के लिए जंगल लेजा रही थी और उसे हवस का शिकार बनाया गया. आरोपी ने इस घटना का वीडियो भी बनाया. वीडियो वायरल कर देगा इस धमकी को देकर उसने 2 महीने तक लडकी के साथ रेप किया.

दोस्त ने बनाया अश्लील वीडियो

आरोपी ने लड़की के साथ 2 महीने रेप किया और खुद के दोस्त से वीडियो बनवाया. इस वीडियो से उसे ब्लैकमेल किया. उस दोस्त ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया जिसके बाद मामला दर्ज किया गया.

2 महीने तक किया रेप और भाग गया विदेश

मामला दर्ज होने पर पीड़ित ने बताया कि वो अमरूद के बगीचों के पास अपनी भैंसों को चराने के लिए गई थी. दोपहर के 12 बज रहे थे जब जावेद नाम के युवक उसके पास पहुंचा और जबरदस्ति घसीट कर एक बगीचे में ले गया. आरोपी ने वहां उसके साथ रेप किया और दोस्त को बोलकर उसका अश्लील वीडियो बनवाया. उसे धमकी दी और 2 महीने तक वही हरकत करता रहा. ये सब करने के बाद आरोपी विदेश भाग गया और सुकून से रहा.

ADVERTISEMENT

पीड़िता की वीडियो वायरल

आरोपी ने अपने दोस्त इम्तियाज को युवक का अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए दे दिया. दोस्त के कहने पर अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करदी गई. युवती ने इस मामले में पुलिस को जानकारी दी और रेप सहित और भी धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू करदी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜