Rajasthan Rape News: शादी के कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर से गायब हुई दुल्हन, जानने वाले ने किया रेप
Rajasthan Rape News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले का ये मामला सामने आया है. अपनी शादी के लिए तैयार होने गई दुल्हन का अपहरण (kidnapping) करके उसके साथ रेप (Rape) किया.
ADVERTISEMENT
Rajasthan Rape News: राजस्थान के डूंगरपुर (Rajasthan) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दो बहनों की एक एक मंडप में शादी होने वाली थी, दो दूल्हों के साथ बारात दरवाजे पर खड़ी थी. शादी के लिए तैयार होने दुल्हन ब्यूटी पार्लर गई थी. जब शादी के लिए लड़की को बुलाया गया तो लड़की आई ही नहीं. लड़की को ढ़ूंढा गया लेकिन वो नहीं मिली.
आनन फानन में पुलिस को खबर की गई, तो पता चला कि लड़की गुमशुदा है. घरवालों ने गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया. पूरी घटना की जांच के बाद पता चला कि दुल्हन को समीर नाम के लड़के ने उठाया था. समीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Ex बॉयफ्रेंड ने किया था अगवा
ADVERTISEMENT
कड़ी से कड़ी जोड़ने पर पुलिस को लड़की उदयपुर के होटल में मिली. अगवा करने वाला समीर लड़की को कुछ सालों से जानता था. शादी की बात पता चलने पर समीर लड़की को परेशान कर रहा था. लड़की को इस बात की धमकी भी दी थी कि वो शादी में खलल डालेगा. पीड़िता ने पुलिस को सारी चीजे बताई और लड़की को परिजनों के सौंप दिया गया.
समीर ने किया दुल्हन के साथ रेप
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने बताया कि समीर ने उसे धमकी दी थी कि वो उसकी शादी खराब कर देगा. लड़की ने बताया कि समीर ने उसे अगवा किया और अपने साथ जबरन ले गया. समीर ने लड़की के साथ रेप (Rape) किया, उसके साथ मारपीट की और अपने साथ ले गया. उदयपुर में वो दोनों 2 दिन तक रहे और फिर समीर उसे उदयपुर से आगे ले जाने की तैयारी करने लगा. लेकिन पुलिस ने समीर को पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने पीड़िता को घरवालों को सौंप दिया.मामले की जांच जारी है और समीर के खिलाफ अपहरण और रेप की धाराएओं में मुकदमा दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT