Delhi Murder: हादसे के बाद कितने बजे घर आई निधि, और फिर उसने क्या किया ? दोस्त निशांत ने बताई कहानी
Delhi Murder: कंझावला (Kanjhawala Case) में हुए एक्सीडेंट केस ने सभी को हैरान कर दिया है. 20 साल की अंजली सिंह (Anjali Delhi Accident) की मौत में एक और खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT
Delhi Murder: दिल्ली के कंझावला इलाके (Kanjhawala Case) में 20 साल की अंजली (Anjali Delhi Accident) को गांडी से कई किलोमीटर तक घसीटा गया.इस घटना से पूरा देश दहल चुका है. स्कूटी चलाकर घर जाने वाली लड़किया क्या हर वक्त डरकर ही घर जाया करेंगी. इस केस ने लोगों में डर के साथ एक चिंगारी भी पैदा करदी है और अंजली के इंसाफ की मांग भी रखी है.
इस केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे है. चश्मदीद निधि जो अंजली के साथ थी उसके बयान पर भी अब सवाल उठ रहे हैं. इसमें अब सवाल ये है कि निधि कितने बजे घर पहुंची और फिर उसने इस घटना के बारे में पुलिस को तभी क्यों नहीं बताया था. अगर वो उस वक्त डर कर भाग आई थी तो किसी को आकर बता सकती थी. लेकिन निधि ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. निधि ने पुलिस को बताया कि वो हादसा देखकर डर गई थी और उसकी फोन भी टूट गया था जिसके चलते वो किसी के संपर्क करने में असमर्थ थी.
निधि के हाथ में ही था फोन
एक सीसीटीवी के दौरान ये देखा जा सकता है कि उसके हाथ में फेन भी थी. इस फुटेज में निधि अपने दोस्त निशांत के घर जाती दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निशांत ने बताया कि निधि उसके पास करीब 2:30 बजे आई थी, उसका फोन चार्ज नहीं था इसलिए उसने मुझसे चार्जर लाने को कहा और कहा कि उसे एक अर्जेंट कॉल करना है.
ADVERTISEMENT
ज्यादातर अकेले ही रहती थी निधि
निशांत ने बताया कि निधि ज्यादातर अपने घर पर अकेली ही रहती थी. कभी-कभी ऐसा होता था कि उसकी नानी और मां आ जाते थे. पर घटना वाली रात मां और नानी घर ही थी क्योंकि दरवाजा निधि की मां ने ही खोला था क्योंकि उस रात साढ़े दस बजे निशांत ही निधि की मां और नानी के लिए खाना लेकर गया था.
ADVERTISEMENT