Andhra Pradesh: एक साल से बंद पड़े मकान में मिली युवती की लाश, ड्रम में कंकाल मिलने से सनसनी!
Visakhapatnam Crime: माना जा रहा है कि ये लाश एक साल पुरानी है और कंकाल में तब्दील हो चुकी है। ड्रम में मौजूद महिला का शव विशाखापत्तनम के मदुरवाड़ा के एक घर में मिला है।
ADVERTISEMENT
Visakhapatnam Crime News: आंध्र प्रदेश को विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक बेहद चौंकाने (Shocking) वाली घटना सामने आई है। जहां एक घर के अंदर ड्रम (Drum) में महिला (Women) की लाश (Deadbody) मिली है। माना जा रहा है कि ये लाश एक साल पुरानी है और कंकाल में तब्दील हो चुकी है। ड्रम में मौजूद महिला का शव विशाखापत्तनम के मदुरवाड़ा के एक घर में मिला है।
यह घटना सोमवार को तब प्रकाश में आई जब इस घर का मकान मालिक घर में मौजूद सामान को हटाने के लिए जबरदस्ती घर में घुस गया। मकान मालिक के मुताबिक जून 2021 में किराएदार ने पत्नी के गर्भवती होने का हवाला देकर बिना बकाया चुकाए घर में ताला लगाकर कहीं चला गया था।
मकान मालिक को यह भी जानकारी मिली थी कि वह एक बार पिछले दरवाजे से घर आया भी था लेकिन अभी तक बकाया भुगतान नहीं किया था। एक साल से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद सोमवार को मकान मालिक ने घर में ताला तोड़ दिया और घर में दाखिल हो गया। मालिक जबरन किरायेदार का सामान हटाने के लिए घर में घुसा था लेकिन उसे क्या पता था कि घर में जो मंजर सामने आएगा वो हैरान कर देगा।
ADVERTISEMENT
मकान मालिक जब घर में घुसा तब वहां से गंध आ रही थी और जब घर में रखा ड्रम खोला गया तो अंदर एक महिला के शरीर के अंग मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक मकान मालिक नंदूरी रमेश ने 2019 में ऋषि नाम के व्यक्ति को अपना मकान किराए पर दिया था। मकान में ऋषि और उसकी पत्नी रहा करते थे। ऋषि की पत्नी 2020 में अपने मायके चली गई थी। लेकिन ऋषि मई 2021 में पत्नी को वापस ले आया था।
पुलिस अफसरों का कहना है कि शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि शरीर को एक साल पहले टुकड़ों में काट दिया गया था। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT