उपहार सिनेमा कांडः सबूतों से छेड़छाड़ करने पर गोपाल और सुशील अंसल की सजा बरकरार

ADVERTISEMENT

उपहार सिनेमा कांडः सबूतों से छेड़छाड़ करने पर गोपाल और सुशील अंसल की सजा बरकरार
social share
google news

अनीषा माथुर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Uphaar Tradegy: कोर्ट ने साल 1997 में हुए उपहार सिनेमा हादसे के दोषी सुशील अंसल और गोपाल अंसल की सजा को बरकरार रखा है। कोर्ट ने कहा कि सबूतों से छेड़छाड़ करने पर अंसल बंधुओं को कोई राहत नहीं दी जा सकती।

कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान कहा कि सीबीआई की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं। सबूतों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इससे पहले भी आरोपियों की ओर से सजा निलंबित करके जमानत पर रिहा करने की मांग की गई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।

ADVERTISEMENT

13 जून 1997 को दिल्ली के उपहार सिनेमा में 'बॉर्डर' फिल्म चल रही थी। तभी सिनेमा हॉल में आग लग गई जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई। उपहार सिनेमा दक्षिण दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित था। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस सीबीआई को सौंपा गया था। सीबीआई ने 15 नवम्बर 1997 को कुल 16 लोगों को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की। इसमें उपहार के मालिकों गोपाल अंसल और सुशील अंसल भी शामिल थे।

उपहार केस की TIMELINE

ADVERTISEMENT

13 जून 1997

ADVERTISEMENT

दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके के उपहार सिनेमा में बॉर्डर फिल्म दिखाई जा रही थी। आधी फिल्म के दौरान ही सिनेमा हॉल में आग लग गई जिसकी वजह से 59 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 लोग घायल हो गए

22 जुलाई 1997

उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल और बेटे प्रणव को गिरफ्तार किया गया

24 जुलाई 1997

केस को सीबीआई को ट्रांस्फर कर दिया गया

15 नवंबर 2015

सीबीआई ने 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जिसमें सुशील और गोपाल अंसल का नाम शामिल था।

10 मार्च 1999

दिल्ली के सेशन कोर्ट में ट्रायल की शुरुआत हुई

27 फरवरी 2001

आईपीसी की धारा 304,304A,337 के तहत आरोप तय किए गए

23 मई 2001

अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयानों की शुरुआत हुई

4 अप्रैल 2002

दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को दिसंबर तक केस खत्म करने के आदेश दिया

2003

दिल्ली हाईकोर्ट ने अंसल बंधुओं को 18 करोड़ रुपये हर्जाने का आदेश दिया

सितंबर 2004

कोर्ट ने आरोपियों के बयान रिकॉर्ड करना शुरु किया

नवंबर 2005

बचाव पक्ष के गवाहों के बयान रिकॉर्ड करने शुरु किए गए

अगस्त 2006

बचाव पक्ष के गवाहों के बयान की रिकॉर्डिंग पूरी हुई

अगस्त 2007

सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे सीबीआई की तरफ से पेश हुए फैसला सुरक्षित रखा गया

5 सितंबर 2007

कोर्ट ने फैसला सुनाना टाला

22 अक्टूबर 2007

कोर्ट ने एक बार फिर फैसला सुनाना टाला

20 नवंबर 2007

कोर्ट ने मामले के सभी 12 आरोपियों को दोषी माना, सुशील और गोपाल अंसल को दो साल की सजा सुनाई गई

4 जनवरी 2008

दिल्ली हाईकोर्ट ने अंसल बंधुओं को जमानत दी

सितंबर 2008

सुप्रीम कोर्ट ने अंसल बंधुओं की जमानत रद्द की दोनों को तिहाड़ जेल भेजा गया

नवंबर 2008

दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का आदेश रिजर्व किया

दिसंबर 2008

दिल्ली हाईकोर्ट ने निचली अदालत का फैसला कायम रखा, सजा घटा कर दो साल से एक साल की

2009

सुप्रीम कोर्ट में सजा बढ़ाने के लिए अर्जी डाली गई, सीबीआई ने सजा बढ़ाने को कहा

2013

सुप्रीम कोर्ट ने अर्जियों पर ऑर्डर रिजर्व किया

2014

सजा पर एक राय ना होने की वजह से मामला तीन जजों की बेंच को भेजा गया

2015

सजा की अवधि पर सुनवाई शुरू, सुप्रीम कोर्ट ने अंसल बंधुओं को 60 करोड़ रुपये देकर छोड़ने को भी कहा

फरवरी 2017

सुप्रीम कोर्ट ने गोपाल अंसल को एक साल की सजा सुनाई

20 फरवरी 2020

सुप्रीम कोर्ट ने उपहार पीड़ितों की एसोसिएशन की क्यूरेटिव याचिका रद्द की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜