UP Crime: घर के सामने टहल रहे बुजुर्ग की हत्या, कहासुनी के बाद युवक ने मारी गोली
Ghaziabad Murder: मामूली सी बात पर एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने मा-बाप और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ताजा मामला 28 जनवरी की शाम को देखने को मिली। यहां एक बेहद चौंकाने वाला हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। कॉलोनी में एक बुजुर्ग टहल रहा था। घऱ के मालिक ने बुजुर्ग को घर से सामने टहलने से मना किया और दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई।
कहासुनी के बीच घर के मालिक को इतना गुस्सा आया कि उसने पिस्तौल निकाली और 57 साल के बुजुर्ग की पीठ में गोली मार दी। बुजुर्ग को घायल हालत में जीटीबी असपताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। ये खौफनाक घटना नीलू कॉलोनी इंदरगढ़ी की है। ये इलाका गाजियाबाद के मसूरी में पड़ता है। यहां 28 की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर 57 साल के रामेश्वर दयाल को गोली मारी गई।
रामेश्वर मोहल्ले में टहल रहे थे इसी दौरान वह मुकेश के घर के सामने से एक दो बार गुजरे। रामेशवर को घर के सामने टहलते देख घर के मालिक मुकेश ने रोका-टोकी शुरु कर दी। इसी बीच मुकेश की बीवी गीता भी वहां आ गई और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। ये झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि मुकेश का बेटा रोहित घर के अंदर से पिस्तौल लेकर आ गया और पीछे से रामेश्वर दयाल को गोली मार दी।
ADVERTISEMENT
गोली चलने से पूरे इलाके में हंगामा मच गया। ये गोली रामेश्वर को कूल्हे पर लगी और कूल्हा चूरते हुए पेट में जा धंसी। घायल हालत में रामेश्वर दयाल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। हत्या की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से आरोपी मुकेश और गीता को गिरफ्तार कर लिया जबकि गोली चलाने वाला इनका बेटा रोहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से आरोपी रोहित को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। रोहित की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के बगल में मौजूद एक खाली प्लॉट से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने मां-बाप और बेटे को जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT