UP Crime: बेटी ने प्रेमी के साथ मिल कर पिता को मार डाला, सीवर में ठिकाने लगाई लाश
Mirzapur Murder: पुलिस ने पिता की हत्या करने वाली बेटी उंसके प्रेमी और प्रेमी के बेटे को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, प्रेमी की उम्र और प्रेमिका की उम्र में 20 वर्ष का अंतर है।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर (Mirzapur) में रिश्तों के कत्ल (Murder) का एक ऐसा मामला आया है। इस वारदात ने सबको हैरान कर दिया। अपनी उम्र से आधी प्रेमिका (Girlfriend) के कहने पर शादीशुदा प्रेमी (Lover) ने उसके पिता (Father) की हत्या (Murder) कर दी।
हत्या के बाद अपने बेटे की मदद से शव को शौचालय में छिपा दिया। पुलिस ने प्रेमिका, प्रेमी और प्रेमी के बेटे तीनों को पिता की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह सनसनीखेज मामला जमालपुर के जयपट्टी कलां का है जहाँ के रहने वाले संतोष कुमार अचानक घर से गायब हो गये थे।
घर वालों ने थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। घर वालों के संदेह पर पुलिस ने ग़ांव के रहने वाले रविन्द्र प्रसाद गौड़ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या चौकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कत्ल करने के बाद शव को शौचालय के सीवर में छिपा दिया है।
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक 40 साल का रविन्द्र प्रसाद गौड़ जमालपुर में रहता है। रविंद्र का संतोष कुमार की बेटी सुमन से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच संतोष कुमार ने अपनी बेटी सुमन कि शादी कहीं और करने की कोशिश करने लगे। इससे नाराज हो कर प्रेमिका सुमन और प्रेमी रविन्द्र ने खौफनाक फैसला लिया। प्रेम में रास्ते का रोड़ा बन रहे पिता को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने खौफनाक साजिश रची।
साजिश के तहत प्रेमी रविन्द्र ने घर पर पहले संतोष कुमार को बुलाया वहां पर उनकी हत्या कर दी। शव को अपने बेटे गौतम गौड़ की मदद से घर के शौचालय के सीवर में ठिकाने लगा दिया। हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने सीवर से संतोष की लाश बरामद कर ली है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT