UP News: जहरीली चाय पीने से दो सगे भाईयों समेत चार की मौत, भाई दूज पर हादसा

ADVERTISEMENT

UP News: जहरीली चाय पीने से दो सगे भाईयों समेत चार की मौत, भाई दूज पर हादसा
social share
google news

Manipuri Poisonous Tea: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भाई दूज के त्योहार (Festival) पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। हादसे में दो सगे भाईयों (Real Brothers) समेत चार की मौत (Death) हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ये घटना औंछा इलाके के नगला कन्हई गांव की है। यहां  के रहने वाले शिवनंदन के घर भाई दूज की तैयारियां चल रही थीं। शिवनंदन के ससुर रविंद्र सिंह भी फिरोजाबाद से आए हुए थे।

घर में मेहमानों और घरवालों के लिए चाय बन रही थी। घर की महिलाओं ने सभी को चाय दी। चाय पीते ही अचानक रविंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने लगी और वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। अभी घर के लोग कुछ समझ पाते कि शिवनंदन के छह साल के बेटे शिवांग और पांच साल के दिव्यांश की हालत भी खराब होने लगी।

चाय सोबरन नाम के रिश्तेदार ने भी थी उसकी भी हालत खराब होने लगी। घटना से हैरान परेशान परिजनों ने तुरंत रविंद्र सिंह और दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। सोबरन को सैफई के अस्पताल रिफर किया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

चार लोगों की मौत के बाद पूरे गांव में हंगामा बरपा हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घर के किचन में मौजूद चाय की पत्ती चीनी और बर्तनों को जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है। इन सभी नमूनों को फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा जाएगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜