UP Crime: बेटी की शक्ल मेरे जैसी क्यों नहीं? बस इसी शक में बीवी और बेटी का गला काट दिया!
Agra Double Murder: पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से नाजायज संबंध है और जो बेटी पैदा हुई है वो उसकी नहीं बल्कि बेटी किसी और की है।
ADVERTISEMENT
Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) दोहरे कत्ल (Double Murder) का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बेटी (Daughter) की शक्ल खुद से नहीं मिली तो पिता (Father) ने बेटी (Daughter) और पत्नी (Wife) को मार (Murder) डाला। बाप ने डेढ़ साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने अपनी मासूम बेटी और पत्नी के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का नाम मनमोहन है। मनमोहन पर अपनी पत्नी ममता और बेटी सौम्या के कत्ल का इल्जाम है। कत्ल की वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मनमोहन ने अपनी पत्नी ममता और मासूम बेटी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि बेटी सौम्या की शक्ल मनमोहन के चेहरे से नहीं मिलती थी। मनमोहन को शक था कि उसकी पत्नी के किसी और से नाजायज संबंध है और जो बेटी पैदा हुई है वो मनमोहन की नहीं बल्कि बेटी किसी और की है।
पुलिस जांच के मुताबिक यही वजह थी जिसके चलते बीती 9 अक्टूबर की रात मनमोहन का अपनी पत्नी से विवाद हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि मनमोहन ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद पास पड़े टूटे हुए कांच के टुकड़े से पत्नी और बेटी का गला रेत दिया। पत्नी और बेटी को मौत की नींद सुलाने के बाद मनमोहन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
आगरा के एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मनमोहन अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इस वजह से दोनों के बीच करीब डेढ़ साल से झगड़े हो रहे थे। बेटी के जन्म के बाद झगडे और बढ़ गए। मनमोहन अपनी पत्नी से कहता था कि बेटी की शक्ल से नहीं मिलती है बताओ यह बेटी किसकी है? पत्नी उसकी बात का इनकार करती थी तो दोनों में लड़ाई झगड़े शुरु हो जाते थे। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही वारदात में प्रयुक्त कांच का टुकड़ा बरामद कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT