केमिकल टैंकर के रिसाव से 6 लोगों ने जान गवाई, मौत से जंग लड़ रहे हैं 22 लोग

ADVERTISEMENT

केमिकल टैंकर के रिसाव से 6 लोगों ने जान गवाई, मौत से जंग लड़ रहे हैं 22 लोग
social share
google news

गुजरात के सूरत में एक केमिकल टैंकर में हुए रिसाव (Gas leak) ने 6 लोगों की जान ले ली, और करीब 22 लोग इसकी जद में आकर ज़िंदगी और मौत के दरमियान झूल रहे हैं। ये हादसा सूरत में सचिन GIDC इलाके में केमिकल टैंकर में रिसाव होने की वजह से हुआ। यहां के राजकमल चिकड़ी प्लॉट नंबर 362 के बाहर 10 मीटर की दूरी पर खड़े केमिकल टैंकर से कुछ ही दूरी पर मजदूर सो रहे थे, जो इस जहरीले रिसाव की जद में आ गए।

हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 22 लोगों का इलाज जारी है। खबर है कि जहरीले रसायन के संपर्क में आने के चलते 25 लोगों को निकाला गया है, सभी प्रभावितों का इलाज सूरत न्यू सिविल अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना लगते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया था, जहां केमिकल टैंकर से ये रिसाव हो रहा था। खबर है कि ये हादसा उस दौरान हुआ, जब टैंकर से केमिकल फेंका जा रहा था। फिलहाल, 8 लोग वेंटिलेटर पर हैं, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜