Sidhu Moosewala Murder Case Update: मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी गिरफ्तारी, सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया
Sidhu Moosewala Murder Case Update: मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में ले लिया गया है। सचिन मूसेवाला की हत्या में शामिल था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
ADVERTISEMENT

Sidhu Moosewala Murder Case Update: मूसेवाला मर्डर केस में बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मामले के एक आरोपी सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में ले लिया गया है। सचिन मूसेवाला की हत्या में शामिल था।
पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस मामले के कई आरोपी विदेश भाग गए थे। इस केस का मुख्य आरोपी गोल्डी बरार है, जो कनाडा से गैंग चला रहा है।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के अरोपियों के खिलाफ अब विदेश में भी एक्शन लिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक सचिन लॉरेंस बिश्नोई का भांजा है। सचिन बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को बाहर से ऑपरेट करता है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी थी। जांच एजेंसी सचिन को हत्याकांड का मास्टरमाइंड भी मानकर चल रही हैं।
ADVERTISEMENT