'मुझे मालूम था कि आफताब गलत करेगा' - श्रद्धा के पिता

ADVERTISEMENT

'मुझे मालूम था कि आफताब गलत करेगा' - श्रद्धा के पिता
social share
google news

Shraddha's Father Spoke : श्रद्धा के पिता ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक से बात की। उनके पिता विकास मदान ने कहा, 'हमने श्रद्धा को काफी समझाया था, लेकिन वो नहीं मानी। आरोपी को फांसी की सजा होनी चाहिए। मुझे मालूम था कि आफताब गलत करेगा। श्रद्धा ने बताया था कि आफताब उसे मारता है। बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। मुझे आखिर तक लगा कि श्रद्धा ठीक है। आफताब हमको गुमराह करता रहा। आफताब से मिलने के बाद श्रद्धा का बर्ताव बदला था।'

उन्होंने कहा, 'मां की मौत पर श्रद्धा घर आई थी। हमने ये कभी नहीं सोचा था कि बेटी का ये अंजाम होगा। श्रद्धा मर्डर केस में लगातार खुलासे हो रहे है। आरोपी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस श्रद्धा के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। उधर, आरोपी को पुलिस आज महरौली के जंगल में लेकर जाएगी, जहां उसने शव के टुकड़े फेंके थे।

जांच में पता चला है कि श्रद्धा की मई महीने में हत्या के बाद उसने करीब एक महीने बाद एक अन्य लड़की को डेटिंग एप्प के जरिये आफ़ताब ने अपने घर बुलाया था। उससे पहले आफ़ताब ने श्रद्धा के कई बॉडी पार्ट्स को छुपा कर कबर्ड में, किचन में और फ्रिज में रख दिये थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜