Sheezan Khan Viral Video: शीजान खान को पुलिस ने बिना चप्पल के सड़क पर घसीटा!

ADVERTISEMENT

Sheezan Khan Viral Video: शीजान खान को पुलिस ने बिना चप्पल के सड़क पर घसीटा!
social share
google news

Sheezan Khan Viral Video : तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो बिना चप्पलों के नजर आ रहा है।

शीजान खान पहले 28 दिसंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में था। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसकी रिमांड दो दिनों के लिए बढ़ा दी। शीजान वीडियो में ब्लू कलर की हुडी और जींस में नजर आ रहा था। वो बिना चप्पलों के नजर आ रहा था। पुलिस शीजान को कार से घसीटते हुए ले जाती दिख रही थी।

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर लिखा - ये बहुत खराब है। क्या उसने गुनाह कुबूल किया या फिर उसके खिलाफ सबूत मिल गए हैं? पुलिस उसको बहुत गंदे तरीके से ट्रीट कर रही है।

ADVERTISEMENT

एक दूसरे यूजर ने लिखा - इसने मर्डर किया होता तो ये गलत होता। ऐसे तो कोई भी ब्रेकअप कर ले और लड़की सुसाइड कर ले, तो लड़का उठा लोगे? ये कहां का इंसाफ है।

उधर, टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस का आरोपी शीजान पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो कई सवालों के बारे में सीधा-सीधा जवाब नहीं दे रहा है। कुछ सवालों के जवाब में वो खामोश हो जाता है। इससे पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वक्त आरोपी पुलिस रिमांड पर है। उसकी कस्टडी 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। इस बीच पुलिस अब इस मामले में तुनिशा की मां, मामा, ड्राइवर और मौसी से भी पूछताछ करेगी। ये पूछताछ आज होगी।

ADVERTISEMENT

इससे पहले शीजान के फोन का व्हाट्सअप चैट और रिकार्डिंग वालीव पुलिस ने रिट्रीव कर लिया था। पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया था। तुनिशा ब्रेकअप से तो दुखी थी ही साथ-साथ एंजाईटी से भी पीड़ित थी। वो खुद को ब्रेकअप के बाद अकेला महसूस कर रही थी। क्या इसी वजह से उसने खुदकुशी की? इसकी जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी शीजान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜