THE KASHMIR FILES : क्या हिंदुओं से ज़्यादा मुसलमानों की हत्या हुई?

ADVERTISEMENT

THE KASHMIR FILES : क्या हिंदुओं से ज़्यादा मुसलमानों की हत्या हुई?
social share
google news

कश्मीर से हिंदू पलायन के टॉपिक पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स के साथ कई विवाद जुड़ गए हैं, एक धड़ा इस फिल्म की आलोचना कर रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा फिल्म के प्रमोशन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। फिल्म की आलोचना करते हुए केरल कांग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मारे गए पंडितों से ज्यादा तादाद मुस्लिमों की रही है।

Kashmiri Pandits Exodus: आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर ना सिर्फ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है बल्कि मध्य प्रदेश समेत कई बीजेपी शासित राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है। केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि वो आतंकी ही थे जिन्होंने पंडितों को निशाना बनाया। लेकिन सच ये है कि 1990 से लेकर 2007 तक पिछले 17 सालों में हुए आतंकि हमलों में 399 पंडित मारे गए है। वहीं इसी दौर में 15,000 से ज़्यादा मुसलमान मारे गए हैं।

आपको बता दें कि कश्मीरी हिन्दुओं के पलायन पर बनी ये फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और इसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने काम किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜