Rajasthan News: शादी के घर में फटे 6 सिलेंडर, आग में दूल्हा समेत झुलसे 60 लोग
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) जिले में एक शादी वाले घर में हुआ बड़ा हादसा . 6 गैस सिलेंडर (Cylinder Blast) फट जाने की वजह से 60 लोग आग में झुलस गए और दो बच्चों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. 6 गैस सिलेंडर (Gas Cylinder blast) फट जाने की वजह से कोहराम मच गया. हादसे में दूल्हा समेत उसके माता-पिता भी आग में झुलस गए. करीब 60 लोग आग में झुलस गए हैं और 2 बच्चों की मौत भी हो गई है. हादसा शेरगढ़ के भूंगरा गांव का है. जोधपुर निवासी तख्त सिंह के घर में शादी थी जिस वक्त ये हादसा हुआ. घर से बारात दुल्हन के घर निकलने वाली थी पर तभी ये ब्लास्ट हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना में 60 लोग जख्मी हुए, 51 लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल एडमिट कराया गया. इनमें से 8 लोग 90 % तक जल चुके हैं और 48 लोग वार्ड में एडमिट है. 1 बच्चा ICU में एडमिट है और 2 छोटे बच्चों की मौत हो गई.
बराती और घराती के घर में हुआ धमाका
ADVERTISEMENT
100 से ज्यादा लोग घर में मौजुद थे, गांव के रहने वाले तख्त सिंह के घर शादी थी. तमाम रिशतेदार और काम करने वाले लोग वहा मौजुद थे. 12 बस घर के बाहर खड़ी थी जिसमें बैठ कर बरात रवाना होने वाली थी. अचनाक बहुत तेज धमाके की आवाज आती है और खुशी से भरा घर मातम में बदल जाता है. गैस से भरे 6 सिलेंडर अचानक फट जाते हैं और तमाम लोग आग में जल जाते हैं.
ऐसे हुआ ये भयानक धमाका
ADVERTISEMENT
Jodhpur Blast News: मौके पर पहुंचे एसपी अनिल कायल ने बताया कि तख्त सिंह के घर लोग काफी लोग मौजूद थे. घरवालों के लिए सुबह का नाशता बनाया जा रहा था. इस दौरान सिलेंडर लीकेज हो गया और उसमें आग लग गई. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तब तक 6 सिलेंडर धमाकों के साथ फट गए. धमाके की वजह से घर का बड़ा हिस्सा भी जल कर गिर गया. भगदड़ मचने की वजह से महिलाएं और बच्चे नीचे गिर गए. तमाम लोग आग में झुलस गए. लोगोंं को इलाज के लिए ले जाया गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT