राज कुंद्रा निकला पोर्न फिल्मों का उस्ताद अब तक बना चुका है सौ से ज्यादा फिल्में

ADVERTISEMENT

राज कुंद्रा निकला पोर्न फिल्मों का उस्तादअब तक बना चुका है सौ से ज्यादा फिल्में
social share
google news

ये खुलासा तब हुआ जब क्राइम ब्रांच की टीम ने राज कुंद्रा के अंधेरी वेस्ट के वीआन दफ्तर पर छापेमारी की। यहां से पुलिस को पोर्न फिल्मों का भारी मात्रा में डाटा मिला जो टेरा बाइट्स में है यानि सैकड़ों घंटों की अश्लील फिल्मों की शूटिंग का फुटेज इस दफ्तर में छिपा कर रखा गया था। इस डाटा को पुलिस की रेड से पहले ही डिलीट कर दिया गया था जिसे पुलिस ने retrieve करने के लिए लैब भेजा है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक अगस्त 2019 में राज कुंद्रा ने पोर्न फिल्म के बिजनेस में एंट्री ली और पोर्न फिल्में बनाना शुरु कर दिया। राज कुंद्रा से पूछताछ और जो फुटेज मिला है उससे ये साबित होता है कि राज कुंद्रा एंड कंपनी सौ से भी ज्यादा पोर्न फिल्में बनाकर बांट चुके हैं जिससे उन्होंने करोड़ों रुपयों की कमाई की है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक कुंद्रा ने पोर्न फिल्में लोड करने के लिए जो एप लांच किया था उसके अब तक 20 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं ।

राज कुंद्रा पोर्न फिल्मों से मोटा मुनाफा कमा रहा था। पोर्न फिल्मों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए राज कुंद्रा अलग-अलग एप मार्केट में लांच कर रहा था। उसकी वजह ये भी है कि भारत में पोर्न फिल्म की तमाम वेबसाइट्स को बंद कर दिया गया है जबकि एप पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है । एक बार ये एप बाजार में आने के बाद लोगों के बीच अपने आप ही पैठ बना लेता है और किसी को इसकी खबर तक नहीं लगती।

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक हर पोर्न मूवी को बनाने में राज कुंद्रा की टीम काम नहीं करती थी बलकि बहुत सारे लोग पोर्न फिल्म बनाने के बाद राज कुंद्रा को बेच दिया करते थे जिसे राज कुंद्रा अपने एप पर लांच कर दिया करता था और मोटा मुनाफा कमाया करता था। राज कुंद्रा ने कई सी ग्रेड डायरेक्टरों को अपने जाल में फंसा रखा था जो कम दाम पर पोर्न फिल्म बनाकर राज कुंद्रा को बेच देते थे और राज कुंद्रा इन फिल्मों से करोड़ों रुपये कमाया करता था जबकि फिल्म बनाने वाले को वो कुछ लाख रुपये ही दिया करता था।

जांच में सहयोग नहीं कर रहा है राज कुंद्रा

ADVERTISEMENT

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। वो क्राइम ब्रांच के सवालों का जवाब नहीं दे रहा है और ज्यादातर सवालों को वो अपने ऊपर आरोप ही बता रहा है। राज कुंद्रा ने पूछताछ में पुलिस के सामने ये दावा भी किया है कि उसने आजतक पोर्न फिल्म नहीं बनाई है। हालांकि क्राइम ब्रांच के पास कुंद्रा के खिलाफ काफी सुबूत हैं जो साबित करते हैं कि कुंद्रा न केवल काफी दिनों से इस धंधे में है बलकि इस धंधे से उसने करोड़ों रुपयों की कमाई भी की है। राज कुंद्रा और रियान थोरपे की रिमांड 23 जुलाई को खत्म हो रही है । पुलिस कोर्ट में कुंद्रा की रिमांड बढ़ाने की अर्जी देने जा रही है ताकि उससे और पूछताछ की जा सके।

ADVERTISEMENT

कॉन्ट्रैक्ट कॉपी

क्राइम तक के हाथ वो कॉन्ट्रैक्ट कॉपी भी लगी है जो कॉन्ट्रैक्ट कुंद्रा उसकी पोर्न फिल्मों में काम करने वाले लोगों के साथ साइन किया करता था। एक्टिंग और मॉडलिंग की चाह में मुंबई आए लड़के लड़कियों को फिल्मों में काम करने का झांसा देकर जाल में फंसाया जाता था। इस कॉपी में साफ लिखा है कि फिल्म में काम करने वाली लड़की और लड़के को अश्लील सीन करने होंगे। खुद को किसी कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए कॉपी में ये भी लिखा है कि फिल्म में बोल्ड सीन फिल्म साइन करने वाला अपनी मर्जी से कर रहा है और इसमें फिल्म बनाने वाले प्रोडेक्शन हाउस का कोई दबाव नहीं है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT